Saturday, January 8, 2022

अजय देवगन की बेटी न्यासा ने क्रॉप टॉप पहन ढाया कहर, फैंस बोले- एकदम काजोल जैसी

काजोल () और () की बेटी न्यासा (Nysa Devgn) भले ही फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। न्यासा की स्टनिंग और दिलकश तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बीते कुछ वक्त में न्यासा ने खुद को काफी ग्रूम कर लिया () है और यह उनकी तस्वीरों में साफ झलकता है। अब न्यासा देवगन की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ग्रीन कलर के डीप नेक क्रॉप टॉप (Nysa Devgn in green crop top) में नजर आ रही हैं। फैंस न्यासा के स्टनिंग अवतार और लुक्स को देख उनकी तुलना मां काजोल से कर रहे हैं। किसी ने कहा कि न्यासा इस फोटो में काजोल जैसी लग रही हैं तो किसी ने न्यासा को 'छोटी काजोल' कहा। कुछ दिनों पहले न्यासा की ब्लैक ड्रेस पहने तस्वीरें वायरल हुई थीं जोकि उनके न्यू ईयर सेलिब्रेशन की थीं। न्यासा भले ही इंस्टाग्राम पर नहीं हैं, पर उनके नाम से ढेरो फैन पेजेस बने हुए हैं जो न्यासा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। न्यासा जब एयरपोर्ट पर भी नजर आती हैं तो सारी लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं। काजोल अपनी बेटी न्यासा को लेकर बेहद बिंदास हैं, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब न्यासा रात को बाहर जाती हैं तो अजय उनके लौटने तक इंतजार करते हैं और वही दरवाजा खोलते हैं। बात करें न्यासा के बॉलिवुड डेब्यू की तो काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बेटी पर कोई भी फैसला नहीं थोपेंगी। वह फिलहाल पढ़ रही हैं और जो उनकी इच्छा होगी, वह करेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31DIbka
via IFTTT

No comments:

Post a Comment