बॉलिवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिश्ट' कहे जाने वाले सुपरस्टार की आने वाली फिल्म '' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अलग-अलग कारणों से पिछले 1 साल से ज्यादा लेट हो चुकी है। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले आमिर खान एक हॉलिवुड सुपरस्टार के लिए अमेरिका में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाएंगे और इसकी वजह भी खास है। रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज से पहले हॉलिवुड स्टार के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाना चाहते हैं। दरअसल यह फिल्म टॉम हैंक्स की ऑस्कर विनिंग फिल्म '' का हिंदी अडैप्टेशन है। 'फॉरेस्ट गम्प' को पूरी दुनिया में सराहना मिली थी। ऐसे में आमिर खान इस फिल्म के हिंदी अडैप्टेशन पर टॉम हैंक्स की राय जानना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि अभी आमिर खान इस स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि आमिर खान के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंग और नागा चैतन्य मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। अद्वैत चंदन ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है और फिल्म की शूटिंग भारत में 100 से ज्यादा लोकेशंस पर की गई है। फिल्म में अलग-अलग समय के सीन दिखाने के लिए काफी वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि अभी कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है कि 'लाल सिंह चड्ढा' कब रिलीज होगी। पहले घोषणा हुई थी कि फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को बैसाखी के मौके पर रिलीज किया जाएगा। मगर अब एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ भी कन्फर्म नहीं है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3q7t1wS
via IFTTT
No comments:
Post a Comment