विक्की कौशल (Vicky father ) के पापा शाम कौशल (Sham Kaushal) एक बार फिर से चर्चा में हैं। शाम कौशल (Sham Kaushal) का जो नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। विक्की कौशल के पापा के इस Battle Rope एक्सरसाइज़ को देखकर यूजर्स हैरान हैं। हालांकि, इसमें हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि स्टंट और ऐक्शन उनका पेशा ही रहा है। शाम कौशल का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कुछ लोग ऐसा भी कहने लगे हैं कि अब घर में कटरीना आ गई हैं तो करना ही पड़ेगा। वहीं इससे पहले तक लोग शाम कौशल की सादगी और विनम्रता की तारीफें करते नहीं थक रहे थे। लोग हाल में सामने आए वीडियो में शाम कौशल के सिंपल अंदाज के फैन हो चुके हैं। बता दें कि विक्की कौशल के पिता बॉलिवुड में एक शानदार स्टंटमैन डायरेक्टर के तौर पर जाने जाते रहे हैं। शाम कौशल सुपरहीरो फिल्म कृष, ऐक्शन थ्रिलर फिल्म कमीना, अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'रामलीला', 'धूम 3', 'गुंडे', 'बजरंगी भाईजान', 'दंगल', 'लक्ष्मी' जैसी तमाम शानदार फिल्मों में ऐक्शन और स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं। ऐसा नहीं कि जिम से उनका यह पहला वीडियो हो, इससे पहले भी वर्कआउट करते हुए उनके वीडियोज़ सामने आ चुके हैं। शाम कौशल अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं और जिम में जमकर पसीना भी बहाया करते हैं। यूं तो शाम कौशल 80 के दशक से ही इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं लेकिन विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बाद से वह भी काफी सुर्खियों में रह रहे हैं। हाल ही में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान में जाकर शादी रचाई है और यह शादी बॉलिवुड में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली शादियों में से एक रही।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FRSIXH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment