ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) हाल ही उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब उन्हें फैसल पटेल (Faisal Patel) ने सरेआम शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। प्रपोजल से पहले अमीषा ने फैसल के बर्थडे पर एक पोस्ट लिखा था, जिसने इन अफवाहों को और हवा दे दी कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। बाद में फैसल ने शादी के प्रपोजल वाला पोस्ट भी डिलीट कर दिया था। अब इस पूरे मुद्दे पर अमीषा पटेल (Ameesha Patel on relation with Faisal) ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उनके और फैसल पटेल के बीच क्या रिश्ता है। अमीषा बोलीं- सिंगल हूं, शादी में दिलचस्पी नहीं फैसल पटेल दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे हैं। अमीषा के मुताबिक, वह और फैसल एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं। बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में अमीषा पटेल ने कहा, 'मैं और फैसल एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। उनके साथ-साथ मेरी उनकी बहन के साथ भी दोस्ती है। वह जो मेसेज (शादी के प्रपोजल वाला) था वह सिर्फ मजाक था। इससे ज्यादा कुछ नहीं। मैं सिंगल हूं और सिंगल ही खुश हूं। मैं अभी किसी भी रिलेशनशिप में इंट्रेस्टेड नहीं हूं। फैसल एक ऐसा इंसान है जिसे ऐसे जोक्स क्रैक करना पसंद है।' 'दोनों के परिवार 3 पीढ़ियों से एक-दूसरे को जानते हैं' अमीषा पटेल ने आगे कहा, 'हम दोनों पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आते हैं। मेरे दादा, बैरिस्टर रजनी पटेल ने (पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री) इंदिरा गांधी के साथ काम किया, जबकि श्री अहमद पटेल ने सोनिया गांधी के साथ काम किया। हमारे परिवार एक-दूसरे को तीन पीढ़ियों से जानते हैं। मैं अहमद (फैसल के पापा) अंकल के बहुत करीब थी। फैसल और मेरे कई दोस्त भी कॉमन हैं।' पढ़ें: शादी की कोई प्लानिंग नहीं, सिंगल ही खुश अमीषा ने यह भी कहा कि उनकी अभी शादी की कोई प्लानिंग नहीं है। वह बोलीं, 'मुझे पता है कि बहुत से सेलेब्स की शादी हो रही है, लेकिन मेरी इस रेस में शामिल होने की कोई प्लानिंग नहीं है। मैं सिंगल रहकर खुश हूं और अपनी मर्जी से अपना काम करती हूं। मुझे लगता है कि रिलेशनशिप में होना भावनात्मक रूप से बहुत थका देने वाला होता है। इस समय मेरे पास उसके लिए वक्त नहीं है।' इस पोस्ट के बाद शुरू हुई चर्चा बता दें कि अमीषा ने फैसल पटेल के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'हैपी बर्थडे माय डार्लिंग। लव यू। तुम्हारा यह साल कमाल का हो।' इसके जवाब में फैसल ने लिखा था, 'मैं तुम्हें पब्लिक में फॉर्मली प्रपोज कर रहा हूं। क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' इसी पोस्ट के बाद अमीषा और फैसल के रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी थी। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमीषा इस वक्त सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग कर रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ER5qoo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment