एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) पर मुश्किलों का साया शुरू हो गया है। एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते कहर के बीच फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है, वहीं अब इस फिल्म के खिलाफ तेलंगाना हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल (PIL against RRR in ) की गई है। पीआईएल में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। 'टॉलिवुड डॉट नेट' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'RRR' के खिलाफ यह पीआईएल जिले के पश्चिम गोदावरी के रहने वाले एक छात्र ने दर्ज कराई है। पीआईएल में यह कहकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है कि इसमें कई ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह आरोप भी लगाया गया है कि 'RRR' में दो स्वतंत्रता सेनानियों (अल्लूरी सीता रामराजू और कोमाराम भीम) के इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है। यह है मामला छात्र ने मांग की है कि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी न किया जाए और रिलीज को रोका जाए। छात्र का आरोप है कि फिल्म इन दो स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को बर्बाद कर रही है। इस मामले की जस्टिस उज्जवल भूयन और जस्टिस वैंकटे्शवर रेड्डी ने सुनवाई की। अब केस की अगली सुनवाई का इंतजार है। हालांकि इस मामले में अभी राजामौली या फिल्म की टीम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 7 जनवरी को होनी थी रिलीज, डेट आगे खिसकी 'RRR' में जूनियर एनटीआर () और राम चरण तेजा () ने अल्लूरी सीता रामराजू (Alluri Sita Ramaraju) और कोमाराम भीम (Komraram Bheem) नाम के दो स्वतंत्रता सेनानियों का किरदार निभाया है। फिल्म में आलिया भट्ट () और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी हैं। पहले यह फिल्म 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण रिलीज को आगे खिसका दिया गया है। फिल्म की नई रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3F4HTk6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment