Sunday, January 2, 2022

'RRR' के इंटरवल सीन के शूट में रोज खर्च होते थे ₹75 लाख, 65 दिनों तक सैंकड़ों ऐक्टर्स ने की शूटिंग

'बाहुबली' (Baahubali) फेम एसएस राजामौली () की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब फिल्म की रिलीज डेट सामने आई तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राम चरण तेजा (), जूनियर एनटीआर (), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट () स्टारर इस फिल्म को लेकर बहुत हाइप है। हालांकि मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है। 'RRR' 350-400 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है और ऐसे में फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला ही मेकर्स ने सही माना। उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह फिल्म के एक सीन को करने में 75 लाख रुपए प्रति दिन लगे। 'द क्विंट' को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बताया था कि फिल्म का जो इंटरवल सीक्वेंस है उसकी शूटिंग 65 दिनों तक चली थी। उसे शूट करने में रोजाना 65 लाख रुपये का खर्चा आता था। इसी कारण फिल्म का बजट 400 करोड़ हो गया। राजामौली ने बताया किस चीज को लेकर होती है टेंशन एसएस राजामौली ने कहा कि उन्हें तब बहुत खुशी होती है जब उन्हें स्क्रीनप्ले लिखने का मौका मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तब वह उन्मुक्त रूप से कहानी लिख सकते हैं। राजामौली से जब पूछा गया कि शूटिंग के दौरान ऐसी क्या चीज है, जिससे उन्हें टेंशन हो जाती है या वह डर जाते हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'जब हमारे पास इतनी बड़ी यूनिट हों और अगर कुछ गलत हो जाता है, तो हर मिनट में लाखों रुपये खर्च होते हैं। जब किसी बड़े सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं और उस दौरान चीजें सुचारू रूप से नहीं चल रही हैं....जैसे कि उदाहरण के लिए, हम 65 रातों तक 'आरआरआर' के इंटरवल सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे सैकड़ों ऐक्टर थे जिन्हें अपने रोल प्ले करने के लिए अलग-अलग देशों से बुलाया गया था। हर रात की शूटिंग का खर्चा 65 लाख रुपये था।' यह है 'RRR' की कहानी 'आरआरआर' दो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है और यह 1920 के दशक पर आधारित है। फिल्म पहले 30 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद अब 'आरआरआर' 7 जनवरी 2022 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे दोबारा पोस्टपोन कर दिया गया है। मेकर्स ने फिलहाल नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3445wwb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment