Tuesday, January 11, 2022

Lata Mangeshkar Health Update: ऑक्सिजन सपॉर्ट पर लता मंगेशकर, भतीजी ने बताया कोरोना के बाद अब कैसी है हालत

भारत की लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को कोरोना संक्रमित और निमोनिया की शिकायत के चलते हाल ही मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल () में भर्ती कराया गया था। एहतियात के तौर पर लता मंगेशकर को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जैसे ही लता मंगेशकर के कोरोना पॉजिटिव होने और आईसीयू में भर्ती होने की खबर आई तो लोग घबरा गए और उनकी सेहत की चिंता करने लगे। लेकिन अब उनकी हालत कैसी है, यह उनकी भतीजी रचना शाह ने बताया है। रचना शाह ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि लता दीदी में () कोविड-19 के हल्के-फुल्के लक्षण हैं। पर उनकी अडवांस्ड स्टेज और उम्र को देखते हुए आईसीयू में रखने का फैसला किया गया। बेहतरीन डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।' पढ़ें: ऑक्सिजन सपॉर्ट पर लता दी, इलाज के दौरान हुआ कोविड रचना शाह ने आगे बताया कि लता दी फिलहाल ऑक्सिजन सपॉर्ट पर हैं और अगले कुछ दिन और हॉस्पिटल में रह सकती हैं। वहीं सोर्सेज के मुताबिक, लता मंगेशकर को फिलहाल इन्वेसिव वेंटिलेटर सपॉर्ट की जरूरत नहीं है। लता मंगेशकर ब्रीच कैंडी अस्पताल के डी वॉर्ड में ऐडमिट हैं। उस वॉर्ड की एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि लता मंगेशकर करीब 3 तीन पहले किसी और मेडिकल कंडीशन के चेकअप के लिए अस्पताल आई थीं, लेकिन यहां इलाज के दौरान उन्हें कोविड हो गया। मुंबई की मेयर ने कही यह बात वहीं अभी किसी को भी लता मंगेशकर से नहीं मिलने दिया जा रहा है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद हॉस्पिटल जाएंगी। उन्हें बताया गया है कि अभी लता मंगेशकर की हालत स्थिर है। वह जाकर डॉक्टरों से लता मंगेशकर की तबीयत के बारे में हाल-चाल लेंगी। पढ़ें: डॉ. ने बताया शनिवार हो हुईं भर्ती, कोरोना और निमोनिया से जूझ रहीं लता मंगेशकर के आईसीयू में भर्ती होने की खबर 11 जनवरी को आई थी। लेकिन डॉक्टर प्रतीक समधानी ने ईटाइम्स को कंफर्म किया है कि लता मंगेशकर को बीते शनिवार रात को ऐडमिट कराया गया था और वह कोरोना वायरस के साथ निमोनिया से भी जूझ रही हैं। वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने लता मंगेशकर की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से कहा था, 'लता जी से हमारी फोन पर बात होती रहती है। उनसे मैं वॉट्सएप से भी जुड़ा हुआ हूं, लेकिन वो आजकल किसी से मिलती नहीं हैं, क्योंकि उनको इंफेक्शन बहुत जल्दी हो जाता था। जबसे वो पिछली बार हॉस्पिटल से घर आई हैं, तबसे वो अपने कमरे में ही रहती थीं। बाहर लोगों से नहीं मिलती थीं। इसलिए हम उनसे फोन पर ही संपर्क में रहते थे। अभी उनको जो कोरोना हुआ है, उसमें डरने वाली बात नहीं है। उनकी एक उम्र है। इसलिए उनको हॉस्पिटल लेकर गए हैं। वहां उनको ज्यादा प्रिकॉशन मिलेगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3r4vpUy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment