क्रिकेटर केएल राहुल () ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर साल 2021 के कुछ यादगार लम्हों का एक वीडियो शेयर किया। इस पर उनकी गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने कुछ ऐसा कॉमेंट किया कि फैंस भी हरकत में आ गए। अथिया ने कॉमेंट में जो लिखा था, फैंस उसका मतलब खोजने लगे। केएल राहुल ने वीडियो शेयर कर (KL Rahul Instagram) इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'थैंक यू 2021'। इस पर अथिया ने तुरंत कॉमेंट किया, '1062'। अब फैंस को समझ नहीं आया कि आखिर इस नंबर का मतलब क्या है? अथिया इस नंबर के जरिए क्या इशारा कर रही हैं? फैंस हुए कन्फ्यूज, क्या है ये नंबर 1062? फैंस ने तुरंत ही इस नंबर का मतलब खोजना शुरू कर दिया और सब अपना-अपना दिमाग लगाने लगे। एक यूजर ने कहा कि हो सकता है कि (Athiya Shetty 1062 confuses fans) 1062 नंबर केएल राहुल का रूम नंबर हो, जो एक बार उन्होंने अपने एक पोस्ट में भी शेयर किया था। एक अन्य यूजर ने भी यही अंदाजा लगाया और कहा कि हो सकता है उसी रूम में न्यू ईयर पार्टी हुई हो। लेकिन एक यूजर ऐसा भी था, जिसका कहना था कि 1062 अथिया और केएल राहुल के रिलेशनशिप के दिन हो सकते हैं। यानी इतने दिनों से दोनों रिलेशन में हैं। वहीं किसी ने कहा कि हो सकता है दोनों की शादी की डेट हो 10-6-22। अब असल में 1062 का क्या मतलब है, यह तो अथिया और केएल राहुल ही जानें, पर इस नंबर ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है। पढ़ें: लंबे समय से एक-दूसरे को कर रहे डेट केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, पर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। पर कुछ हफ्ते पहले जब केएल राहुल ने अथिया के भाई अहान की डेब्यू फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग पर शिरकत की तो सबकुछ क्लियर हो गया। उसी दौरान दोनों ने अपना रिलेशनशिप पब्लिकली ऑफिशल कर दिया था। 2019 से फिल्मों से दूर हैं अथिया अथिया शेट्टी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में फिल्म 'हीरो' से डेब्यू किया था, जिसके बाद वह तीन फिल्मों में और नजर आईं। अथिया 2019 से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' थी
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3JSfjpE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment