हाल ही ऐक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर एक 'सेक्सिस्ट' कॉमेंट किया था, जिसके बाद लोगों ऐक्टर को निशाने पर ले लिया और जमकर लताड़ा। कई लोगों ने सिद्धार्थ के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने और गिरफ्तारी की भी मांग की। सोशल मीडिया पर मांग उठने लगी कि सिद्धार्थ अपने कॉमेंट के लिए देश की स्टार साइना नेहवाल ( open letter to ) से माफी मांगें। साइना नेहवाल के पिता के साथ-साथ पति ने भी सिद्धार्थ को खूब खरी-खोटी सुनाई। अब विवाद बढ़ता देख सिद्धार्थ ने अपने कॉमेंट के लिए साइना नेहवाल से माफी मांग ली है। उन्होंने माफी मांगते हुए एक ओपन लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस बाद पर हुआ विवाद बता दें कि साइना ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा था। इसी पोस्ट में साइना ने लिखा था, 'कोई भी राष्ट्र सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता अगर उसका प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए। मैं पीएम मोदी पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए इस कायरता भरे हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। #BharatStandsWithModi #PMModi' सिद्धार्थ का ओपन लेटर- डियर साइना, मुझे माफ कर दीजिए साइना के इसी ट्वीट पर सिद्धार्थ ने घटिया कॉमेंट कर दिया था, जिसके लिए उन्होंने अब साइना से पब्लिक प्लैटफॉर्म पर माफी मांग ली है। सिद्धार्थ ने ओपन लेटर में लिखा है, 'डियर साइना, कुछ दिनों पहले मैंने आपके एक ट्वीट के जवाब के रूप में आपके साथ एक अशिष्ट मजाक किया, जिसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूं, लेकिन जब मैं आपका ट्वीट पढ़ता हूं तो मेरी निराशा या गुस्सा भी मेरे लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता। मैं जानता हूं कि मुझमें इससे कहीं अधिक ग्रेस है। जहां तक जोक का सवाल है.....अगर मैं इसे समझाने की कोशिश करूं तो पहली बात तो यह अच्छा नहीं था। उस जोक के लिए सॉरी।' 'आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी' इस लेटर में सिद्धार्थ ने आगे लिखा है, 'हालांकि, मैं जानता हूं कि मेरे मजाक और वर्ड प्ले का कोई गलत इरादा नहीं था, जैसा कि कई वर्गों के लोगों ने मुझे जिम्मेदार ठहराया है। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं' सिद्धार्थ ने लेटर में आगे लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि साइना उनकी यह माफी स्वीकार कर लेंगी और जो हुआ उसे भूलकर आगे बढ़ेंगी। सिद्धार्थ ने साइना की तारीफ करते हुए अंत में ओपन लेटर में लिखा है, 'आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी। ईमानदारी से कह रहा हूं। सिद्धार्थ।' इससे पहले साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह ने सिद्धार्थ को खूब लताड़ा। उन्होंने कहा था कि सिद्धार्थ को खुलकर सामने आना चाहिए और सबके सामने साइना से माफी मांगनी चाहिए। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ट्विटर से मांग की थी कि साइना नेहवाल के खिलाफ 'भद्दा' ट्वीट करने के लिए सिद्धार्थ के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाए।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3revJjP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment