मुंबई की झुग्गी बस्तियों पर बनी हॉलिवुड फिल्म '' ने 2008 की फिल्मों में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतकर धूम मचा दी थी। इस फिल्म मैं 3 बच्चों ने भी काम किया था जो उस साल पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे। फिल्म में छोटी लतिका की भूमिका निभाने वाली भी काफी मशहूर हो गई थीं। रुबीना आज भी उस दौर को याद करती हैं और कहती हैं- मैं उन दिनों को मिस करती हूं जब मैं मशहूर हो गई थी। इस फिल्म के आने के बाद रुबीना कुछ ही समय बाद लाइमलाइट से गायब हो गईं। वह कहती हैं, 'मैं तब केवल 9 साल की थी। अब मैं 22 साल की हूं और लोग मुझे मुश्किल से ही पहचान पाते हैं लेकिन कुछ लोग पहचानने वाले भी मिल जाते हैं जिससे मैं काफी उत्साहित हो जाती हूं।' पुराने वक्त को याद करते हुए रुबीना ने आगे कहा, 'कैमरा फेस करने से लेकर, अपने काम की तारीफ सुनना, ऑस्कर अवॉर्ड्स अटेंड करना, कई देशों में जाना, बॉलिवुड और हॉलिवुड के बड़े कलाकारों से मिलना और फिर मेरी खुद की किताब लॉन्च करना। यह सब मेरी जिंदगी का एक पड़ा चैप्टर है।' 'स्लमडॉग मिलेनियर' के डायरेक्टर डैनी बॉयल ने फिल्म के रिलीज के बाद उनकी रहने, खाने और शिक्षा के इंतजाम के लिए एक ट्रस्ट बना दिया था। रुबीना इसके लिए उनकी आज भी शुक्रगुजार हैं। अभी रुबीना बीए फाइनल इयर में पढ़ने के साथ ही हेयर स्टाइलिंग और मेकअप का पार्ट टाइम कोर्स भी कर रही हैं। हाल में उन्होंने मुंबई के पास नालासोपारा में एक सलून भी खोला है। रुबीना ने कहा, 'मैंने ब्यूटीशन का कोर्स किया है। मैं हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और दूसरे ट्रीटमेंट कर सकती हूं। मुझे खुशी है कि आज में अपना खुद का बिजनस चला रही हूं। मुझे नहीं पता अगर मैंने स्लमडॉग मिलेनियर नहीं की होती तो मेरी जिंदगी कहां होती। शायद में आज भी झुग्गी-बस्ती में अनपढ़ और खाने के लिए तरस रही होती। डैनी बॉयल ने मुझे अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाया, रहने के लिए साफ-सुथरा घर दिया।' क्या रुबीना अभी भी उसी घर में रहती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वह घर मेरे ही नाम पर लेकिन मेरी सौतेली मां ने उस पर कब्जा कर लिया है और घर छोड़ने से मना कर दिया है। इसके बाद मैं अपनी मां के घर में नालासोपारा में शिफ्ट हो गई हूं।' 'स्लमडॉग मिलेनियर' के बाद रुबीना को कई फिल्मों के ऑफर मिले थे। लेकिन बाद में वह ऐक्टिंग से दूर हो गईं। उन्होंने कहा, 'जब तक काम मिल रहा था तब तक मिला। दिन गुजरते गए और उम्र भी बढ़ती गई। मैं अपने लिए कोई सिक्यॉर जॉब चाहती थी। मैं अब सिलेब्रिटी हेयर और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हूं। और अगर मुझे मौका मिला तो बिग बॉस जैसे शो में भी जाना चाहूंगी।' क्या रुबीना अभी भी स्लमडॉग मिलेनियर के साथी कलाकारों के संपर्क में हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां, मैं अजहरुद्दी मोहम्मद इस्माइल (जूनियर सलीम), तनवी गणेश लोंकर (टीएजर लतिका) और कभी-कभी मधुर मित्तल (अडल्ट सलीम) जैसे ऐक्टर्स के संपर्क में रहती हूं।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3JPPXZA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment