Saturday, January 1, 2022

शूटिंग में बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने पर मुश्किल में फंसे ऐक्टर विक्की कौशल, शिकायत दर्ज

नया साल शुरू होते ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने एक फिल्म में फर्जी नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल करने पर () करवाई है। सोशल मीडिया पर हाल ही एक फिल्म के शूट से कुछ तस्वीरें सामने आईं। इनमें विक्की कौशल बाइक पर सारा अली खान (Sara Ali Kham) को ले जाते दिख रहे थे। इन तस्वीरों पर नजर पड़ते ही शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज करवा दी। इस बारे में शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'फिल्म के सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है। मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं लेकिन यह अवैध है। वो मेरी नंबर प्लेट का इस्तेमाल बिना अनुमति के नहीं कर सकते। मैंने स्टेशन पर एक ज्ञापन दिया है। मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए।' पढ़ें: वहीं इस बारे में इंदौर के बाणगंगा एरिया के सब-इंसपेक्टर राजेंद्र सोनी ने कहा कि उन्हें फिल्म में फर्जी नंबर प्लेट को लेकर शिकायत मिली है। वह इसकी जांच करेंगे कि क्या नंबर प्लेट का इस्तेमाल अवैध तरीके से किया गया? मोटर वीकल्स ऐक्ट के हिसाब से ऐक्शन लिया जाएगा। अगर फिल्म की यूनिट इंदौर में है तो उनसे पूछताछ की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सारा और विक्की की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए थे, जिनमें दोनों इंदौर में एक बाइक पर बैठ शूट करते नजर आ रहे थे। शूट के तहत, विक्की को सारा को बाइक पर बिठाकर घुमाना था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qHZmcJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment