Wednesday, January 5, 2022

जब सोमी अली ने पहली बार सलमान खान से कही थी शादी की बात, ऐक्टर ने दिया था दो टूक जवाब

सोमी अली (Somy Ali) का नाम भी उन ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है, जिनके साथ सलमान खान (Salman khan) के रोमांस के किस्से लोगों ने खूब सुने। सोमी (Somy Ali) को सलमान (Salman khan) पर क्रश तब हुआ था जब उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखी थी। इसी फिल्म को देखने के बाद वह सलमान से शादी का सपना लेकर इंडिया आ गई थीं। चर्चा है कि सोमी अली और सलमान के बीच रिलेशनशिप करीब 8 सालों तक चला भी। दोनों के अफेयर की खबरें साल 1991 से लेकर 1999 तक चली। अपने एक इंटरव्यू में सोमी ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि वे जब नेपाल जा रहे थे उसी दौरान उन्हें बताया था कि वह उनसे शादी करना चाहती हैं। हालांकि, सलमान खान ने उन्हें बताया कि वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं। Free Press Journal से हुई बातचीत में सोमी ने एक फिर पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया, 'हम हिन्दी फिल्में देखा करते थे और मुझे सलमान पर क्रश हो गया। मुझे उस रात सपना आया और मैंने इंडिया रवाना होने का फैसला कर लिया। मैं उस वक्त केवल 16 साल की थी और मेरे लिए सोचना भी अजीब था कि मैं मुंबई जा सकती हूं और वहां जाकर शादी कर सकती हूं। मैं शादी का सपना देखा और मुझे लगा यह ऊपर वाले की मर्जी है। मैंने अपना सूटकेस ढूंढना शुरू कर दिया। मैंने मां से कहा कि मैं सलमान खान से शादी करने के लिए मुंबई जा रही हूं।' इसके बाद सोमा ने सलमान खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग भी की, जो कि किसी वजह से बंद हो गई। उस दौरान अपनी फीलिंग्स के बारे में बयां करते हुए सोमी ने बताया, 'हम नेपाल जा रहे थे। मैंने उनके सामने ही बैठी थी। मैंने तुरंत उनका फोटो निकाला और उन्हें दिखाया। मैंने उनसे कहा- मैं तुमसे शादी करने के लिए इतनी दूर से यहां आई हूं। उन्होंने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड है। मैंने कहा- इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं टीनेजर थी। हमारी रिलेशनशिप एक साल बाद शुरू हुई थी जब मैं 17 की हुई। पहले उन्होंने मुझसे कहा था- आई लव यू। यह बहुत कन्विन्सिंग नहीं था।' याद दिलाते चलें कि सोमी अली ने कुछ बॉलिवुड फिल्में भी कीं, जिनमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'कृष्ण अवतार', सैफ अली खान के साथ 'यार गद्दार' और सुनील शेट्टी के साथ 'अंत' जैसी फिल्में शामिल हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Gc6BQE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment