Thursday, January 6, 2022

बर्फ की चादरों पर हवा से बातें करते दिखे आर. माधवन, वीडियो देख किसी और की तारीफ कर रहे फैन्स

'रहना है तेरे दिल में' (Rehnaa Hai Terre Dil Mein ) ऐक्टर आर. माधवन ( R Madhavan) ने बर्फ की वादियों से आइस स्केटिंग (Ice Skating) वाला एक शानदार वीडियो शेयर किया है। माधवन इस वीडियो में स्की करते हुए हवा से बातें करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में लोग माधवन से ज्यादा उनके इस वीडियो को शूट करने वाले की तारीफ हो रही है। यहां बताना चाहेंगे कि माधवन का यह ऑस्ट्रिया वाला वीडियो नया नहीं है। अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए माधवन ने अपना यह वीडियो एक बार फिर से शेयर किया है। माधवन का कहना है कि ये यादें उन्हें जिंदा कर देती हैं। हालांकि, वह इसे काफी चैलेंजिग रीक्रिएशन भी मानते हैं। फैन्स माधवन की इस तूफानी अंदाज से तो इम्प्रेस दिख ही रहे हैं साथ ही उन्होंने उस फोटोग्राफर के लिए भी हैरानी जताई है जिन्होंने उन्हें अपने कैमरे से शूट किया है। जितनी तेज और जिधर जिधर माधवन घूम रहे है कैमरे का एंगल उनके साथ ही मूव होता दिख रहा है। आर. माधवन इन दिनों सुरवीन चावला के साथ उनकी नेटफ्ल‍िक्स मूवी डीकपल्ड को को लेकर चर्चा में रहे हैं। इसके अलावा 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट', 'अमरीकी पंड‍ित', 'धोखा' और द रेलवे मैन' जैसी फिल्में उनके पास हैं। माधवन अपनी कई शानदार फिल्मों की वजह से फैन्स के दिलों पर राज किया करते हैं। इनमें 'रहना है तेरे दिल में', ' 3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3F4P6Aq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment