लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का आज जन्मदिन है। दीपिका पादुकोण ने साल 2004 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। 5 जनवरी 1986 को जन्मीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को बॉलिवुड में एंट्री लिए करीब 14 साल हो गए। दीपिका बॉलिवुड के उस मोड़ पर खड़ी हैं, जहां उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं। दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) से की थी। यहां हम आपको दिखाने जा रहे हैं , जिसमें वह काफी नर्वस और अपनी फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं। मीडिया से बातचीत में काफी घबराई दिखी थीं दीपिका 'ओम शांति ओम' की रिलीज़ से पहले दीपिका पहली बार मीडिया के सामने आईं। उन्होंने इस इंटरव्यू की शुरुआत में ही कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं, नर्वस हूं... मैं बस यही चाहती हूं कि आप सब भी फिल्म देखकर उतना ही इसे इंजॉय करें जितना हमने बनाने में किया है।' इस इंटरव्यू में दीपिका फिल्म के सेट पर भी अपने नर्वस होने को लेकर बातें करती दिख रही हैं। वह कह रही हैं, 'जब भी मैं सेट पर नर्वस हो जाती थी तो फराह (डायरेक्टर) और शाहरुख मेरी मदद करते थे सीन में या कोई मुश्किल डायलॉग है तो उसमें भी वे काफी मदद करते थे।' बार-बार ठहर जाती थीं दीपिका इस पूरे इंटरव्यू में दीपिका काफी रुक-रुक कर बात कर रही हैं, जो उनके आज के इंटरव्यू में नहीं नजर आता। कई बातों पर वह ठहरती दिख रहीं तो कहीं जवाब देते-देते चुप हो जा रही हैं। खैर, दीपिका पादुकोण बॉलिवुड के उन टॉप स्टार्स में गिनी जाती हैं, जिन्हें अपने दम पर यहां अपनी अलग पहचान बनाई है। मलाइका की वजह से मिली पहली फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'ओम शांति ओम' के लिए फराह खान नई लड़की ढूंढ रही थीं। उन्होंने हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में दीपिका को देखा था और उन्हें वह काफी पसंद भी आई थीं। उन्होंने इस बारे में मलाइका अरोड़ा से भी कहा था कि उन्हें कोई अच्छी लड़की करें। मलाइका की दोस्ती मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स से थी और दीपिका उनके लिए रैम्प वॉक कर चुकी थीं। बस फिर क्या था, मलाइका ने जैसे ही वेंडेल के सामने यह बात रखी उन्होंने एक पल में दीपिका का नाम उन्हें सजेस्ट कर दिया और इस तरह शाहरुख को इस फिल्म के लिए हिरोइन मिल गई और दीपिका को मिली करियर की पहली फिल्म।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32T6ivL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment