() के भाई सनी कौशल () ने हाल ही इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिस पर भाभी कटरीना कैफ () ने ऐसा कॉमेंट किया कि फैंस खुशी से झूम उठे। फैंस कटरीना और सनी कौशल के बॉन्ड की तारीफ करते नहीं थक रहे। यही नहीं, उन्होंने कटरीना कैफ को 'सबसे क्यूट भाभी' तक कहा। सनी कौशल ने एथनिक आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और साथ में लिखा था, 'राजा की तरह पोज दो और योद्धा की तरह ड्रेस अप करो।' जहां सनी कौशल के इस स्टाइलिश अवतार पर फैंस फिदा हो गए, वहीं उनकी भाभी कटरीना का भी कॉमेंट आया। कटरीना ने सनी कौशल की इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया, 'वाइब है वाइब है।' देखते ही देखते कटरीना का यह कॉमेंट वायरल हो गया और फैंस उनके ही कॉमेंट पर रिप्लाई करने लगे। किसी ने कटरीना को 'क्यूट भाभी' कहा तो किसी ने लिखा-भाभी अपने देवर को कॉम्प्लिमेंट दे रही हैं।' 9 दिसंबर को थी शादी, सनी ने यूं किया था 'परजाई जी' का स्वागत कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल के साथ सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी की थी। शादी के बाद सनी कौशल ने कटरीना का अपनी फैमिली में स्वागत करते हुए एक प्यारा सा सोशल मीडिया पोस्ट लिखा था। सनी ने कटरीना और विक्की की शादी की तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा था, 'आज दिल में एक और की जगह बन गई। वेलकम टू द फैमिली परजाई जी। इस प्यारे कपल को ढेर सारा प्यार और खुशियां मिलें।' 'शिद्दत' में दिखे सनी कौशल सनी कौशल सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहते हैं और आए दिन तस्वीरें और अपडेट्स फैंस संग शेयर करते रहते हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'शिद्दत' में नजर आए थे। इसमें उनके ऑपोजिट राधिका मदान थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3JzZx2J
via IFTTT
No comments:
Post a Comment