Saturday, January 8, 2022

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक महीना पूरा, इस क्यूट तस्वीर के साथ दोनों ने किया एक-दूसरे को विश

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है। कैटरीना ने बहुत प्यारी सी तस्वीर शेयर की। जिसमें विकी कौशल और उनकी वाइफ हग करते नजर आ रहे हैं। कैटरीना और विकी ने एक महीने की सालगिरह को सेलिब्रेट किया। उनके सेलिब्रेटिज दोस्तों ने दोनों को बधाई दी। कैटरीना और विक्की कौशल की ये सेल्फी कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई है। 13 मिनटों में करीब 5 लाख यूजर्स ने लाइक किया और ढेर सारे फैंस ने कमेंट्स किए। दिया मिर्जा, नेहा धूपिया, रणवीर सिंह, वाणी कपूर से लेकर जोया अख्तर समेत सभी ने कमेंट्स किया। इस तस्वीर में विक्की कौशल पत्नी कैटरीना कैफ को गले लगाए नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर बेहद प्यारी स्माइल है जो इस तस्वीर को और भी खूबसूरत बना रही है। बता दें कैटरीना-विकी ने राजस्थान में 9 दिसंबर को शादी रचाई थी। कैटरीना और विक्की ने शादी के लिए सबसे अलग जगह चुनी। दोनों ने 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी की। इस दौरान सख्त सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखा गया था। इस शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तस्वीर पर 10 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आए। इस मामले में दोनों ने विराट-अनुष्का और प्रियंका-निक को भी पीछे छोड़ दिया। शादी के बाद अब विकी कौशल काम पर वापस लौट आए हैं। विकी ने इंदौर में सारा अली खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3f5qywP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment