आज फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का जन्मदिन है। फरहान 48 साल के हो गए हैं। वह प्रतिभाशाली परिवार से आते हैं। फरहान पिता जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की तरह टेलेंटिड हैं। वह ऐक्टिंग के साथ निर्देशन, राइटिंग, सिंगिंग से लेकर बतौर निर्माता ढेर सारे काम करते हैं। अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म 'लम्हे' (Lamhe) से फरहान अख्तर ने काम सीखना शुरू किया। इस फिल्म में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी। फरहान बॉलिवुड के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी (Honey Irani) के बेटे हैं। हनी भी बॉलिवुड की ऐक्ट्रेस और स्क्रिप्ट राइटर रह चुकी हैं। फरहान के दादा जाँ निसार अख़्तर (Jan Nisar Akhtar) मशहूर शायर रहे है। पूरी फैमिली में सब एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। ठीक ऐसे ही फरहान अख्तर की बहन जोया भी बहुत टेलेंटिड हैं। जिन्होंने 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'गली बॉय' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। बॉलिवुड की टैलेंट से भरी अख्तर फैमिली के छोटे से परिचय के बाद अब वापस फरहान पर लौटते हैं। जावेद अख्तर के लाडले ने एक कदम आगे बढ़ते हुए 'एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस' बनाया। जिसमें उनके पार्टनर रितेश सिधवानी हैं। साल 2001 में फरहान अख्तर ने 'दिल चाहता है' बनाई। इस फिल्म का लेखन व निर्देशन फरहान ने किया। इंडस्ट्री में आते ही उन्होंने अपना लोहा मनवाया। आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान जैसी नई तिकड़ी को फरहान ने अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' में लिया। फिल्म के कॉन्सैप्ट को खूब पसंद किया गया। नतीजा ये हुआ कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट हुई और फरहान की पहली ही फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म हिंदी की श्रेणी में नेशनल अवॉर्ड जीता। इसके बाद वह ऋतिक रोशन के साथ कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म 'लक्ष्य' लेकर आए। इस फिल्म की कहानी जावेद अख्तर ने लिखी थी। फिल्म एवरेज साबित हुई। 'लक्ष्य' की रिलीज के अगले ही दिन फरहान ने शाहरुख खान से मुलाकात की और अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया। ये फिल्म थी साल 2006 में आई 'डॉन'। ये फिल्म बनाना फरहान और शाहरुख खान दोनों के लिए आसान नहीं थी। अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार की फिल्म के रीमेक को बनाना मुश्किल भरा था। 'डॉन' फिल्म शाहरुख खान को ऑफर करते हुए फरहान अख्तर ने साफ कह दिया था कि वह डॉन में ऋतिक रोशन को लेना चाहते थे। लेकिन इस रोल के लिए मैच्योरिटी चाहिए जिसके लिए सिर्फ आप फिट बैठते हैं। इस प्रोजेक्ट पर दोनों की सहमति बनी और जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। फरहान ने साल 2008 में एक नई कहानी पर काम करना शुरू किया। ये कहानी थी 'रॉक ऑन' की। अभिषेक कपूर ने 'रॉक ऑन' फिल्म को डायरेक्ट किया और पहली बार फरहान ने पर्दे पर बतौर ऐक्टर करियर की शुरुआत की। फिल्म के लिए फरहान ने करियर का दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीता। फरहान तेजी से करियर में आगे बढ़ते गए। उन्होंने 'लक बाय चांस', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'डॉन 2' जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2013 में फरहान एक बार फिर खूब चर्चा में आए। इसकी वजह थी मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग'। राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स पर कमाल कर दिया। समीक्षकों ने जमकर फरहान की मेहनत और अभिनय की तारीफ की। इसके बाद फरहान अख्तर ने 'दिल धड़कने दो', 'वजीर', 'शादी के साइड इफेट्स', 'लखनऊ सेंट्रल', 'द स्काई इज पिंक' और 'तूफान' तक का सफर तय किया। अब लौटते हैं फरहान अख्तर की पर्सनल लाइफ पर। इन दिनों वह वीजे शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशिल कर चुके हैं। फरहान तलाकशुदा हैं। उन्होंने साल 2017 में पत्नी अधुना भबानी से अलग होने का फैसला लिया। फरहान से 6 साल बड़ी अधुना एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं दोनों का 3 साल तक अफेयर चला और फिर साल 2000 में इस कपल ने शादी कर ली। दोनों की शादी 16 साल चली। दोनों की दो बेटियां हैं शाक्या और अकीरा। फरहान और अधुना के तलाक की वजह ऐक्ट्रा मैरिटल अफेयर को बताया जाता है। ऐक्टर का नाम उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर से लेकर अदिति राव हैदरी संग भी जुड़ चुका है। वहीं अधुना को लेकर बताया जाता है कि वह अब निकोलो मोरिया को डेट कर रही हैं। निकोलो बॉलिवुड ऐक्टर डीनो मोरिया के भाई हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3q859cJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment