क्या आपको सलमान खान () की फिल्म 'सनम बेवफा' (Sanam Bewafa) की ऐक्ट्रेस चांदनी (Chandni) याद हैं? यह चांदनी की पहली फिल्म थी। डेब्यू फिल्म में ही चांदनी को सलमान खान का साथ मिला था। फिल्म तो हिट रही, पर चांदनी फिल्मों में नहीं चल पाईं और फिर गायब हो गईं। चांदनी का जब बॉलिवुड में करियर नहीं चल पाया तो उन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लेकिन अब चांदनी जो कर रही हैं, उसमें बहुत खुश हैं। चांदनी का नाम नवोदिता शर्मा () है और वह विदेश में एक डांस टीचर हैं। वह ऑरलेंडो में अपना डांस स्कूल चलाती हैं। इसके अलावा वह इंटरनैशनल लेवल पर कई डांस शोज भी कर चुकी हैं। चांदनी यानी नवोदिता शर्मा पिछले 30 सालों से बॉलिवुड से दूर हैं पर आज भी वह उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। नवोदिता ने नए साल के मौके पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम (Navodita Sharma Instagram) पर शेयर की हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। तस्वीरें शेयर कर नवोदिता ने लिखा है-बाय 2021, हाय 2022। इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'फॉरेवर गॉर्जस'। बता दें कि चांदनी यानी नवोदिता शर्मा ने साल 1996 में सतीश शर्मा से शादी की और फिर अमेरिका जाकर बस गईं। उनकी दो बेटिया हैं, जिनके नाम करिश्मा और करीना हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3HszGYx
via IFTTT
No comments:
Post a Comment