Tuesday, February 1, 2022

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नए घर पर हुई है जमकर पार्टी, सामने आईं ये लाजवाब तस्वीरें

(Nawazuddin Siddiqui) पिछले दिनों अपने मुंबई वाले घर को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। नवाजुद्दीन के इस शानदार मैंशन पर जिनकी भी निगाह पड़ी, सबको खूब पसंद आया। अब खबर है कि इसी घर पर नवाजुद्दीन की अगली फिल्म '' (Tiku weds Sheru) की रैपअप पार्टी हुई है, जहां कंगना रनौत के साथ फिल्म के अन्य क्रू मेंबर्स भी शामिल हुए। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि नवाजुद्दीन ने हाउस वॉर्मिंग पार्टी रखी थी, जहां कंगना भी नजर आईं। नवाजु्द्दीन का यह शानदार बंगलो मुंबई के अंधेरी में वर्सोवा यारी रोड पर मौजूद है। इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह शानदार घर हर तरफ लाइट्स और रौशनी से जगमगा रहा है। कंगना रनौत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साथ में कैमरे के सामने पोज़ देते दिखे। बता दें कि नवाजुद्दीन की अगली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' है, जिसे कंगना रनौत ही प्रड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में अवनीत कौर नवाज के ऑपोजिट नजर आनेवाली हैं। नवाजुद्दीन हाल ही में अपने इस आलीशान घर को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। बताया जाता है कि अपने घर का नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर 'नवाब' रखा है। नवाजुद्दीन ने अपने फिल्मी करियर में जमकर मेहनत की है और आखिरकार अपने लिए यह सपना पूरा किया है। बताया जाता है कि नवाजुद्दीन के इस घर को रेनोवेट होने में पूरे 3 साल लगे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/o8rf2lL4Z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment