करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर () अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं और आज यानी गुरुवार को फरहान और शिबानी की हल्दी और मेहंदी (Farhan Akhtar Haldi and Mehendi) सेरेमनी रखी गई है। इस मौके पर जहां दोनों सितारो के रिश्तेदार और फ्रेंडस शामिल हो रहे हैं, वहीं फरहान अख्तर की मां शबाना आजमी भी पहुंचीं। इस मौके पर शबाना आजमी मीडिया के सामने आईं और बेटे की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। शबाना ने कहा भी कि वह बहुत खुश हैं। बता दें कि अब तक ऐसी खबरें रही हैं कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इससे पहले 19 फरवरी को दोनों महाराष्ट्रियन तरीके से शादी रचाने जा रहे हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि शनिवार यानी 19 फरवरी को ही अख्तर के खंडाला वाले फार्महाउस पर कुछ फंक्शंस भी रखा जाएगा, जहां उनके करीबी लोग पहुंचेंगे। इस बात की चर्चा है कि खंडाला के लिए पूरी फैमिली 18 तारीख की शाम को रवाना होगी और दोनों की शादी इसके अगले दिन होगी। इस दौरान 17 से 18 फरवरी के बीच जश्न का माहौल रहेगा, कुछ प्री वेडिंग सेरेमनी के साथ बैचलरेट पार्टी की मस्ती भी होगी। बता दें कि फरहान अख्तर जावेद अख्तर की पहली वाइफ हनी ईरानी के बेटे हैं। वहीं फरहान की बात करें तो यह उनकी दूसरी शादी है। साल 2000 में फरहान ने अधुना भबानी से शादी रचाई थी और 2017 में वे अलग हो गए। इस शादी से फरहान को दो बच्चे शक्या और अकीरा अख्तर हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/7xTQliU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment