(Karan Kundrra) शो के विनर के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। जैसा वह या उनके फैन्स शो के साथ सोचते आ रहे थे अंत उससे काफी अलग रहा। करण के फैन्स उनके गेम प्लान की वजह से उन्हें काफी पसंद करते थे और सबसे अधिक हेडलाइन बटोरने वाले कंटेस्टेंट रहे। शो के ग्रैंड फिनाले पर वह टॉप 2 में भी नहीं रहे और इस बात से करण काफी निराश भी रहे। करण ने शो से बाहर आने के बाद ग्रैंड फिनाले और जीत नहीं हासिल करने को लेकर और तेजस्वी के लिए अपनी फीलिंग्स पर टाइम्स ऑफ इंडिया से कुछ बातचीत की है। 'मैं यह जानकार शॉक्ड था कि मैं टॉप 2 में भी नहीं' करण ने कहा, 'मैं शो जीतना चाहता था। मैं यह जानकार शॉक्ड था कि मैं टॉप 2 में भी नहीं था। मैं तेजस्वी के साथ स्टेज पर होना चाहता था। यहां तक कि इस बात से सलमान भाई भी हैरान थे। उन्होंने मुझसे कहा- करण, मुझे लगता है कि देश की आधी जनता इस वक्त शॉक्ड होगी। जी हां, मैं शुरुआत में थोड़ा उदास जरूर रहा और खुद पर से भरोसा हट गया था, लेकिन मैंने अपने फैन्स से वादा किया है कि मैं फिर जल्द ही फिर लौटूंगा। मैंने अपने हर शो में कहा है कि यह जर्नी है, डेस्टिनेशन नहीं और मुझे लगता है कि मेरी जर्नी शानदार रही। बिग बॉस में इस धरती की सबसे अमेजिंग लड़की से मिल पाया, उमर रियाज जैसा अच्छा दोस्त मिला और अपने फैन्स से मिले बेशुमार प्यार के साथ बाहर आया। मैं इस वक्त काफी खुश हूं।' तेजस्वी से कुछ ऐसे शुरू हुई बॉन्डिंग करण ने इस बातचीत में तेजस्वी प्रकाश से अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी कुछ बातें कही। जी हां, करण को 'बिग बॉस' के घर में उनका प्यार मिला है। दोनों के बीच यह बॉन्डिंग इनके घर में एंटर करने के बाद से ही शुरू हो गई। इस शो पर उनका यह रिश्ता कैसे फला-फूला इस बारे में करण ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे वाकई नहीं पताKaran Kundrra Bigg Boss 15,Karan Kundrra a bit disappointed,Karan Kundrra Tejasswi Prakash, , 'बिग बॉस 15' में करण कुंद्रा, , करण कुंद्रा के घर पहुंची तेजस्वीकि हमें एक-दूसरे से कैसे प्यार हुआ। इनफैक्ट आखिरी रात हम ये बातें डिस्कस भी कर रहे थे और तेजस्वी को भी इस बारे में कुछ पता नहीं लगा।' 'कई बार मुझे लगा कि मैं तेजस्वी को घूर रहा' उन्होंने आगे कहा, ' शुरुआत में तो मुझे लगा कि ये लड़की पागल है, लेकिन वो क्यूट है और मुझे वह बेहद पसंद है। कई बार मैंने पाया कि मैं उसे घूर रहा हूं। फिर मैं खुद से कहता कि मैं इसके लिए यहां नहीं आया, मुझे गेम खेलना है और फिर मैंन उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया। उसे लगा कि मैं उसे ऐटिट्यूट दिखा रहा और उसने मुझसे बातचीत बंद कर दिया। पता नहीं क्या चल रहा था, हम दोनों ही इस फीलिंग्स से फाइट कर रहे थे, लेकिन जो भी हो रहा था वो नेचुरली हो रहा था। मैंने उसे बताया कि मैं उसे इग्नोर नहीं कर रहा, मैं शर्मीले स्वभाव का ही हूं। फिर मैंने अपनी फीलिंग्स शो पर उससे बता दी और मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया।' 'तेजस्वी सुबह 5:30 बजे मेरे घर पहुंची' उन्होंने यह भी कहा, 'तेजस्वी के पास न तो मेरा अड्रेस था और न मेरा फोन नंबर। लेकिन जैसे ही वह बिग बॉस से बाहर आई, अपनी जीत को अपने घर फैमिली के साथ इंजॉय करने के बजाय उसने प्रॉडक्शन के लोगों से कहा कि उसे वो मेरे घर पर छोड़ दें। मैं सो गया था और वह सुबह 5:30 बजे मेरे घर पहुंची। यह काफी प्यारा पल था। उसके साथ वक्त बिताने की आदत हो चुकी थी और अब जब वो मेरे साथ नहीं होती है तो मैं उसे बहुत मिस करता हूं।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/9afLD4oYU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment