(Deepika Padukon), अनन्या पांडे (), सिद्धांत चतुर्वेदी () और धैर्य करवा () की मूवी 'गहराइयां' () डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस मूवी को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक फिल्म को लेकर दीपिका से लेकर डायरेक्टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) तक बात कर चुके हैं, लेकिन अब कई सवालों के जवाब इस मूवी के राइटर (Sumit Roy) के पिता चंदन रॉय (Chandan Roy) ने दिए हैं। इसके लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया है। गर्व से भरे पिता ने अपने बेटे के काम के बारे में स्पेशल मैसेज लिखा है। चंदन रॉय ने 'गहराइयां' का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अलग-अलग पोर्टल से फिल्म को मिली तारीफों को दिखाया गया है। उन्होंन कैप्शन में लिखा, 'फिल्म देखें। मेरा बेटा सुमित राइटर्स में से एक है।' इस पोस्ट को फैंस क्यूट बता रहे हैं। कई फैंस ने फिल्म के बारे में उनसे पूछा। एक ने सवाल किया कि फिल्म में इतने सारे F*** शब्द का इस्तेमाल किया है! इस पर सुमित के पिता ने जवाब दिया, 'एक बात जो मैं इन दिनों अपने आसपास देख रहा हूं, वो ये है कि यंग जेनरेशन चार शब्दों का इस्तेमाल बहुत ही स्वतंत्र रूप से कर रही है। इसलिए लोगों को बुरा नहीं मानना चाहिए।' एक ने लिखा, 'अंकल 15 मिनट बहुत मुश्किल से देख पाया मैं, फिर आगे हिम्मत नहीं हुई। आपके बेटे को भविष्य के कामों के लिए गुड लक।' एक यूजर ने लिखा, 'उसे कहो कि वो तुरंत लिखना बंद कर दे और एक स्कूल में ऐडमिशन ले ले।' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'लगता है कहानी आपके सिर के ऊपर से निकल गई। इस तरह की फिल्म को समझने के लिए आपको और स्टडी करने की जरूरत है।' 'गहराइयां' फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है। वो आयशा देवित्रे, सुमित रॉय और यश साहा के साथ इसके को-राइटर भी हैं। ये फिल्म 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई। इसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 'गहराइयां' फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है। वो आयशा देवित्रे, सुमित रॉय और यश साहा के साथ इसके को-राइटर भी हैं। ये फिल्म 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई। इसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/f3HqITL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment