Sunday, February 27, 2022

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर 'नमो नमो' से लेकर 'शिवाय' तक इन बॉलिवुड गानों से भोले बाबा का दिन बनाएं खास

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व इस साल 1 मार्च को मनाया जा रहा है। हालांकि शिवरात्रि के पहले ही चारो तरफ हर हर महादेव के जयकारे लगने लगे हैं। भक्त अपने बाबा की भक्ति में डूबे हुए हैं। भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों में लाइन लगने लगी है। इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए बॉलिवुड में कई भक्ति गाने बने हैं। 'अक्षय कुमार' की फिल्म 'लक्ष्मी' का गाना 'बम भोले', 'अजय देवगन' की 'शिवाय' से लेकर 'सुशांत सिंह राजपूत' के गाने 'नमो नमो' तक, महाशिवरात्रि के उत्सव पर भगवान शिव के ये गाने भक्तिमय माहौल बना देते हैं। आप भी सुनिए भक्ति और आराधना से भरे इन शिव गीतों को… 1. नमो नमो (फिल्म केदारनाथ) 2. कौन है कौन है वो (फिल्म फिल्म बाहुबली: द बीगनिंग) 3. जय-जय शिव शंकर (फिल्म आपकी कसम) 4. भोले ओ भोले (फिल्म याराना) 5. बोलो हर हर (फिल्म शिवाय) 6. बम भोले (फिल्म लक्ष्मी) 7. मन में शिवा (फिल्म पानीपत) 8. जय जय शिवशंकर (फिल्म वार) 9. सत्यम शिवम सुंदरम (फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम) 10. शिवतांडव (फिल्म मणिकर्णिका)


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/6yBrLvO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment