Monday, February 14, 2022

विक्रांत मैसी ने वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग की कोर्ट मैरिज! नए घर में हुए शिफ्ट

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में लगातार शादी की शहनाइयां बज रही हैं। कटरीना कैफ-विक्की कौशल (Katrina Kaif Vicky Kaushal), मौनी रॉय (Mouni Roy) और करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) के बाद अब ऐक्टर विक्रांत मैसी () ने भी शादी कर ली है। खबर है कि विक्रांत मैसी ने गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर () के साथ 14 फरवरी (Valentine's Day) को वैलेंटाइन डे के मौके पर कोर्ट मैरिज की। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत और शीतल ने वैलेंटाइन डे पर मैरिज रजिस्टर () कराई। इस दौरान सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद थे। एक सोर्स ने बताया कि विक्रातं मैसी और शीतल ठाकुर ने वर्सोवा स्थित अपने घर पर कोर्ट मैरिज की। शादी की डेट कुछ दिन पहले ही तय की गई थी। दोनों के परिवार वाले बहुत खुश हैं। विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने नवंबर 2019 में सगाई की थी। दोनों साल 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। विक्रांत हाल ही शीतल के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नए घर में ही दोनों ने कोर्ट मैरिज की। विक्रांत मैसी ने 2020 में समंदर किनारे शानदार घर लिया था, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भी दिखाई थी। उन्होंने शीतल के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरा घर।' विक्रात ने बताया था कि घर में उनका फेवरिट कॉर्नर बालकनी है, जहां से उन्हें समंदर का पूरा नजारा देखने को मिलता है। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी 4 फिल्मों में नजर आएंगे, जिनमें 'लव हॉस्टल', 'मुंबईकर', 'फॉरेंसिक' और 'यार जिगरी' शामिल हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/aoH45dI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment