बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ठीक पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत को लेकर रहस्य आज भी बरकरार है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिशा की मौत पर कई सनसनीखेज दावे किए, जिससे नाराज मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस जांच रिपोर्ट को राज्य महिला आयोग से दोबारा चेक करने की अपील की थी। मेयर का यह ईमेल महिला आयोग को मिल गया है, जिसका जवाब उन्होंने ट्विटर पर भी दिया है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाणकर ने ट्वीट किया है, जिसमें मालवणी पुलिस के लिए दिए गए संदेश की जानकारी शेयर की है। उन्होंने एक-एक कर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है, 'मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का शिकायत प्रपत्र महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग कार्यालय को मिल चुका है। दिशा सलियन सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं और उनकी मौत की जांच सीबीआई कर रही है।' अगले ट्वीट में लिखा गया है, 'उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, मरने से पहले उनके साथ रेप नहीं किया गया था और उस समय वह गर्भवती नहीं थीं। इस बात की पुष्टि उनके माता-पिता ने भी की है। इसके बावजूद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने प्रेस वार्ता की।' बता दें कि हाल ही में नारायण राणे ने दिशा की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है और जिस डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया था उसे उन्होंने अपना परिचित बताया। उन्होंने यह भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत घर के पर सावन नाम का एक शख्स रहता था, जो अचानक गायब हो गया और दिशा सालियन की बिल्डिंग का भी वॉचमैन भी गायब है और इसी के साथ सोसाइटी के रजिस्टर के पन्ने गायब हैं। अध्यक्ष ने आगे लिखा है, 'आरोप है कि दिशा सालियान के साथ रेप कर हत्या कर दी गई। यह मामला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है, इसलिए मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिशा सलियन की मौत के बाद भी उन्हें बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।' उन्होंने कहा है, 'महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मालवणी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को इस सम्बंध में 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।' बता दें कि सुशांत के निधन के कुछ दिनों पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियन की मौत ने सबको हैरान किया था। उनकी बॉडी बिल्डिंग के नीचे मिले थी जिसे लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने कथित तौर पर मलाड की एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत के बाद लोग दिशा के साथ उनके मौत के कनेक्शन की बातें खंगालने लगे थे। हालांकि, दिशा की मां ने इस खबर को खुद सामने आकर खारिज किया था कि उनकी बेटी की मौत का सुशांत के मौत से कोई लेना-देना नहीं है। मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच रिपोर्ट को राज्य महिला आयोग से दोबारा चेक करने की अपील की थी।मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच रिपोर्ट को राज्य महिला आयोग से दोबारा चेक करने की अपील की थी। बता दें कि दिशा के बारे में नारायण राणे के बयान से नाराज मेयर ने यहां तक कहा था कि मैं खुद भी एक मां हूं। एक मृत लड़की के बारे में इस तरह की झूठी अफवाह फैलाना बेहद गलत है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/FzLgTnS
via IFTTT
No comments:
Post a Comment