ऐक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने मुंबई की जुहू स्थित बिल्डिंग 'अनन्या' में दो फ्लैट खरीद हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। ये दोनों फ्लैट 2000 स्क्वेयर फीट में फैले हैं। यह बिल्डिंग उसी एरिया में स्थित है, जहां काजोल और अजय देवगन (Ajay Devgn) का बंगला 'शिव शक्ति' है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, Squarefeetindia की रिपोर्ट में बताया गया है कि काजोल ने जो दो फ्लैट खरीदे हैं, वो अनन्या बिल्डिंग की 10वीं फ्लोर पर हैं। दोनों की कीमत मिलाकर 11.95 करोड़ है। प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट्स पर काजोल के सिग्नेचर हैं। इस बंगले के लिए पैसों को भुगतान इस साल जनवरी में किया गया था। पिछले साल खरीदा था नया बंगला, कीमत थी 60 करोड़ बता दें कि पिछले साल काजोल और अजय देवगन ने जुहू इलाके में आलीशान बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत 60 करोड़ थी। अजय का यह मुंबई में दूसरा बंगला है और यह 5310 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। यह बंगला भी काजोल और अजय के 'शिव शक्ति' बंगले के करीब ही है। अजय और काजोल के इसी बंगले के पास रितिक रोशन, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का भी बंगला है। पढ़ें: काजोल और अजय देवगन के प्रॉजेक्ट्स प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो काजोल पिछले साल 'त्रिभंगा' में नजर आई थीं और अब एक और फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। 'त्रिभंगा' पिछले साल जनवरी में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसे ऐक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया था। 'त्रिभंगा' में काजोल के अलावा मिथिला पालकर और तन्वी आजमी भी नजर आईं। वहीं अजय देवगन के पास कई प्रॉजेक्ट्स हैं जिनमें 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर', 'रनवे 34', 'मैदान', 'सर्कस', 'थैंक गॉड' और 'भोला' शामिल हैं। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज 'रुद्रा' 4 मार्च को रिलीज होने वाली है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/wgBjY8K
via IFTTT
No comments:
Post a Comment