Saturday, February 19, 2022

जायरा वसीम ने हिजाब बैन पर जताया विरोध, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

() भले ही फिल्म इंडस्ट्री को तीन साल पहले अलविदा कह चुकी हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और चर्चित मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखने में पीछे नहीं रहती हैं। अब कर्नाटक (Karnataka) में गर्माए (Hijab Row) पर ऐक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने हिजाब बैन (Hijab Ban in Karnataka) करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अब ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जायरा ने हिजाब पहनने को 'ईश्वर द्वारा सौंपे गए दायित्व को पूरा करना' बताया। कहा, 'यह धारणा चली आ रही है कि हिजाब लोगों का पहनना पसंद है, जबकि ऐसा नहीं है। जानकारी के अभाव की वजह से ऐसी धारणा बनी है। इस्लाम में हिजाब पहनना पसंद नहीं बल्कि दायित्व है। इस तरह जब एक महिला हिजाब पहनती है तो वह उस ईश्वर द्वारा दिए गए दायित्व को पूरा कर रही है, जिसे वह प्यार करती है और खुद को उसे समर्पित कर दिया है। मैं, एक महिला जो हिजाब कृतज्ञता और विनम्रता से पहनती हूं, इस सिस्टम का विरोध करती हूं जहां महिलाओं को ये पहनने से सिर्फ एक धार्मिक प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए रोका जा रहा है और उनको परेशान किया जा रहा है।' जायरा ने कहा कि एक मुस्लिम लड़की को उसकी शिक्षा और हिजाब के बीच चुनने के लिए कहा जा रहा है, जो कि अन्यायपूर्ण है। वह आगे लिखती हैं, 'मुस्लिम महिलाओं के सामने ये सिस्टम सेटअप कि उन्हें अपनी शिक्षा और हिजाब के बीच किसी एक को चुनना है, वह सरासर गलत है। जो आपके एजेंडे को चलाता है और फिर उनकी आलोचना करते हैं कि वे आपके द्वारा बनाए गए नियमों में कैद हैं।' ऐक्ट्रेस का कहना है कि ये बहुत दुखद है कि ये सब 'सशक्तिकरण के नाम पर' किया जा रहा है। उनकी पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'इन सब से अलग ये कहना कि यह सब सशक्तिकरण के नाम पर किया जा रहा है, तब तो और भी बुरा है, जब यह उसके बिल्कुल उलट है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/WaAdBg1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment