शादी के बाद पति-पत्नी के तौर पर फरहान अख्तर ( ) और शिबानी दांडेकर () की पहली झलक सामने आई है। फरहान और शिबानी ट्रडिशनल आउटफिट में काफी रॉयल दिख रहे हैं। जहां दूल्हे राजा फरहान सिल्क कुर्ता और जैकेट में काफी जंच रहे हैं वहीं शिबानी पिंक साड़ी और डायमंड जूलरी में उनसे मैच दिख रही हैं। शिबानी के हाथों में मौजूद उनकी एंगेजमेंट रिंग भी इन तस्वीरों में साफ नजर आ रही है। फोटोशूट के बाद फरहान और शिबानी ने वहां मौजूद पैपराजियों को मिठाइयां बांटी। बता दें कि फरहान और शिबानी ने खंडाला वाले घर पर फैमिली और करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई है। इस शादी पर फरहान के क्लोज़ फ्रेंड रितिक रोशन, साकिब सलीम, रिया चक्रवर्ती, फराह खान, जोया अख्तर, म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन, ईशान नूरानी आदि शामिल हुए। बता दें कि यह फरहान की दूसरी शादी है। पहली शादी साल 2000 में मॉडल अधुना से हुई थी। 2017 में दोनों अलग हो गए। इस शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/OEzmN9x
via IFTTT
No comments:
Post a Comment