बॉम्बे हाई कोर्ट ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) को निर्देश दिया है कि बीएमसी के उस नोटिस के खिलाफ रिप्रजेंटेशन फाइल करें जो उन्हें उनके घर प्रतीक्षा के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहण करने को लेकर मिला है। बच्चन ने इस सप्ताह के शुरुआत में बीएमसी की इस नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था। जस्टिस आर. डी. धनुका और एस. एम. मोदक के डिविज़न बेंच ने ऐक्टर्स को बीएमसी के सामने अपना रिप्रजेंटेशन फाइल करने के लिए दो सप्ताह की समय दिया है। कोर्ट ने कहा है, 'जब बच्चन की ओर से रिप्रजेंटेश दायर हो जाएगी, इसके छह हफ्ते बाद बीएमसी इस पर सुनवाई कर फैसला लेगी। एक बार फैसला होने के बाद याचिकाकर्ताओं के खिलाफ तीन सप्ताह तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।' कोर्ट ने आगे यह भी कहा है कि यदि जरूरत हुई तो बच्चन दंपती के वकील को पर्सनल सुनवाई का भी मौका दिया जा सकता है। इस याचिका में बीएमसी के नोटिस को रद्द करने और बीएमसी को भूमि अधिग्रहण की तरफ कोई कार्रवाई करने से रोकने के लिए आदेश जारी करने की मांग की गई थी। बच्चन दंपती को 20 अप्रैल 2017 को दो नोटिस भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि उनके घर के पास का कुछ प्लॉट सड़क की तय लाइन के भीतर है। कहा गया था कि बीएमसी इस तरह की दीवारों व संरचनाओं के अधिग्रहण करने का इरादा रखती है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/MnKItQN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment