Monday, February 28, 2022

सोहा अली खान के साथ कुणाल खेमू ने की महाशिवरात्रि की पूजा, वीडियो शेयर कर दी 'हेरथ' की शुभकामनाएं

पूरे देश में हिंदू धर्म के बड़े पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की धूम है और कश्मीरी पंडितों के लिए यह और भी खास है और वे इसे 'हेरथ' (Hearth) कहकर मनाते हैं। कुणाल खेमू ने भी 'हेरथ' की शुभकामनाएं देते हुए महाशिवरात्रि के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सोहा अली खान के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुणाल खेमू शंख बजाते दिख रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के इस महापर्व 'हेरथ' का मतलब है हररात्रि या शिवरात्रि। कहा जाता है कि कश्मीरी पंडित महाशिवरात्रि का पर्व पूरे 3 दिन मनाते हैं। इस दिन भगवान शिव को परिवार सहित घर पर स्थापित करते हैं और धूमधाम से उनकी पूजा की जाती है। कुणाल खेमू भी अपनी पूरी फैमिली के साथ 'हेरथ' की पूजा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'हेरथ मुबारक, आप सबको महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सभी के लिए शांति, खुशी, प्रेम और उज्जवल भविष्य की कामना। ओम नम: शिवाय। इस वीडियो में सोहा अली खान कुणाल के पास बैठी नजर आ रही हैं और पीछे बेटी इनाया भी नजर आ रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/eq8uyDY
via IFTTT

No comments:

Post a Comment