Monday, February 21, 2022

'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण को देख कैसा था मम्मी-पापा का रिएक्शन, ऐक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () की हाल ही में फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) रिलीज हुई। इसे लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। किसी ने अच्छी बताई, तो किसी ने इसे एवरेज रेटिंग दी। अब इनके पेरेंट्स ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दीपिका ने खुद इसका खुलासा किया है और बताया है कि जब उनके परिवारवालों ने ये फिल्म देखी, तो उन्होंने उनके किरदार के बारे में क्या कहा। बता दें कि फिल्म में दीपिका अलीषा का किरदार निभाती नजर आ रही हैं, जिसका अपनी ही कजिन के फियांसे के साथ अफेयर होता है। हालांकि बाद में उसकी मौत हो जाती है। NDTV को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'पर्सनल लेवल पर यह परिवार के लिए डाइजेस्ट करना थोड़ा मुश्किल था। मेरी फैमिली ने इस फिल्म को बहुत करीब और पर्सनली देखा है। इसलिए उनको लगता है कि इस फेज से गुजरना मुश्किल था।' फिल्म में मेंटल हेल्थ पर भी बात हुई है। इस पर वह बताती हैं, 'मुझे क्या लगता है कि उन लोगों ने सही मायने में मेरी परफॉर्मेंस की सराहना की है। और जिस तरह से मेंटल हेल्थ और उसकी बीमारी को दिखाया गया है, वह दो बहुत बड़ी बात थी।' दीपिका ने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि वह फिल्म में अलीषा द्वारा किए गए कुछ कामों से सहमत नहीं थीं। वह उस कैरेक्टर को ऐसे दिखाना चाहती थीं, जिससे लोग उससे रिलेट कर सकें, न कि उसे जज कर सकें। इस इंटरव्यू में दीपिका ने ये भी माना है कि उनका किरदार कई लोगों को पसंद नहीं आया होगा। दीपिका ने कहा कि अलीशा का किरदार ऐसा है, जिससे कई लोग सहमत नहीं होंगे। कई लोगों ने फिल्म देखने के बाद अलीशा के किरदार में कमियां भी निकाली होंगी। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अलीशा जैसे कैरेक्टर होते नहीं हैं। ऐक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म के किरदार ऐसे ही नहीं थे। बहुत सोच समझकर उनको लिखा गया था। और वह असल जिंदगी में एग्जिस्ट भी करते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/ZMmlpzX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment