ग्लोबन आइकन () पिछले महीने ही मां बनी हैं। वो और उनके हसबैंड निक जोनस () इन दिनों पैरेंट्स बनने के खास पल को इंजॉय कर रहे हैं। इस बीच प्रियंका की मां () ने उन्हें नानी बनने की बहुत ज्यादा खुशी है। उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि बच्चे का नाम (Priyanka Nick Baby Name) अभी तय नहीं हुआ है। पंडित जी ही बच्ची का नामकरण करेंगे। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने एक इवेंट में मीडिया के सामने नानी बनने पर खुशी जाहिर की। ऐक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी वहां मौजूद थे। इस दौरान मधु चोपड़ा ने कहा, 'नानी बनी तो बहुत बहुत खुशी हुई मुझे। मैं हर समय सिर्फ मुस्कुरा रही हूं। मैं बहुत खुश हूं।' पंडित जी करेंगे नामकरण ये पूछे जाने पर कि प्रियंका और निक ने बच्चे के लिए कोई नाम सोचा है तो मधु चोपड़ा ने बताया कि नाम अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, 'अभी नहीं रखा है। जब पंडित नाम निकालेंगे तब होगा। अभी नहीं।' 22 जनवरी को दी थी खुशखबरी निक और प्रियंका ने सोशल मीडिया पर 22 जनवरी को बच्चे के जन्म की खबर सुनाई थी। उन्होंने बताया था कि बच्चे का जन्म सरोगेसी से हुआ है और इस स्पेशल टाइम पर वो सिर्फ अपनी फैमिली पर फोकस करना चाहती हैं। 2018 में हुई थी शादी 1 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में प्रियंका और निक ने रॉयल वेडिंग की थी। उनकी शादी दो रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के 4 साल बाद दोनों ने नन्ही परी का वेलकम किया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/EXQKchH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment