Sunday, February 20, 2022

'प्यार का पंचनामा' डायरेक्टर लव रंजन ने गर्लफ्रेंड अलीशा वैद संग लिए सात फेरे, शादी में पहुंचे ये फिल्म स्टार्स

'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी हिट फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर और प्रड्यूसर लव रंजन (Luv Ranjan ties knot) ने गर्लफ्रेंड अलीशा वैद्य (Alisha Vaid) के साथ शादी कर ली है। लव रंजन ने 20 फरवरी (Luv Ranjan wedding) को आगरा के एक पॉश होटल में निजी समारोह में सात फेरे लिए। लव रंजन और अलीशा की शादी में कई बॉलिवुड स्टार्स शामिल हुए, जिनमें रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, नुसरत भरूचा, फिल्ममेकर दिनेश विजन और भूषण कुमार समेत कई और हस्तियां शामिल हुईं। लव रंजन की शादी में दोस्तों के अलावा सिर्फ परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार मौजूद थे। पढ़ें: जानें कौन हैं लव रंजन की दुल्हनिया लव रंजन की दुल्हनिया अलीशा वैद्य के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी नहीं है, पर बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। लव रंजन और अलीशा की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी और इसके बाद उनका रिश्ता दिनोंदिन मजबूत होता गया। दोनों को पिछले कुछ दिनों में मनीष मल्होत्रा के स्टोर के चक्कर लगाते हुए भी देखा गया था। मनीष मल्होत्रा और सब्यासाची के कपड़े शादी की रस्में दो दिन पहले ही शुरू हुई थीं। सोशल मीडिया पर लव रंजन-अलीशा वैद की हल्दी से लेकर मेहंदी और संगीत सेरिमनी तक की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं। शादी के लिए की गई साज-सज्जा में दूल्हे राजा और दुल्हनिया की पसंद-नापसंद का खास ख्याल रखा गया था। लव रंजन और अलीशा वैद्य ने अपनी वेडिंग के लिए मशहूर सिलेब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और सब्यासाची मुखर्जी के डिजाइन किए कपड़े पहने थे। 20 फरवरी शाम को हुआ रिसेप्शन 20 फरवरी को सात फेरे लेने के बाद उसी दिन शाम को रिसेप्शन रखा गया। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो लव रंजन कुछ दिन बाद ही काम पर वापस लौट सकते हैं। वह रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका कुछ हिस्सा स्पेन में शूट किया जाएगा। वहीं टीवी इंडस्ट्री में भी कई स्टार्स शादी के बंधन में बंधे। पिछले कुछ दिनों में मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, विक्रांत मैसी और अफसाना खान जैसे सेलेब्स ने अपने-अपने पार्टनर के साथ सात फेरे लिए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/lFEtGC2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment