मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने टेनिस खिलाड़ी (Leander Paes) को अपनी पूर्व पार्टनर मॉडल-अभिनेत्री () के खिलाफ घरेलू हिंसा (domestic violence) का अपराधी माना है। साल 2014 में रिया पिल्लई ने लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा से संबंधित मामला दर्ज किया था। इस केस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निर्देश दिया कि उनके पूर्व पार्टनर को उन्हें मासिक गुजारा भत्ता भी देना होगा। इस मामले पर कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अगर रिया पिल्लई अलग रहना चाहती हैं तो लिएंडर पेस को उन्हें एक लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते के अलावा किराया के लिए 50 हजार रुपये प्रतिमाह देने होंगे। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोमल सिंह राजपूत ने इस माह के शुरू में ही यह आदेश दिया था, लेकिन इस आदेश की कॉपी बुधवार को उपलब्ध गई थी। रिया पिल्लई के आरोप रिया पिल्लई का कहना था कि वह लिएंडर पेस के साथ लिव-इन रिलेशन में आठ साल तक रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया है कि लिएंडर पेस ने इमोशनल, शाब्दिक और आर्थिक रूप से उनका शोषण किया था। उनके ऐसे बर्ताव की वजह से वह काफी परेशान रही थीं। कोर्ट ने दिया आदेश मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा, ‘‘यह साबित हो चुका है कि आरोपी ने घरेलू हिंसा के विभिन्न कृत्य किये।’’ एक लाख रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता और प्रतिमाह 50 हजार रुपये किराये के तौर पर देने के निर्देश के अलावा अदालत ने कहा कि यदि पिल्लई अपने साथी पेस के साथ रहना चाहती हैं तो उन्हें किराये की राशि नहीं मिलेगी। मजिस्ट्रेट ने कहा कि टेनिस में पेस का करियर ‘लगभग खत्म’ हो चुका है, ऐसे में यदि पिल्लई को गुजारा भत्ते के अलावा उन्हें किराये के मकान में रहने का आदेश दिया जाता है तो यह ज्यादती होगी।’ लिएंडर पेस और रिया पिल्लई बता दें लिएंडर पेस और रिया पिल्लई 8 सालों तक लिव इन में रहते हैं। रिया संजय दत्त की पूर्व पत्नी हैं। लिएंटर पेस ये भी आरोप लगा चुके हैं कि रिया ने उन्हें पहले से शादीशुदा होने के बारे में नहीं बताया था। फिलहाल लिएंडर पेस मोहब्बते फेम किम शर्मा को डेट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/eDAI5wC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment