फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हो चुकी है। दोनों 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शादी से पहले गुरुवार को मेहंदी सेरिमनी रखी गई, जिसमें क्लोज़ फ्रेंड्स और रिश्तेदार शामिल हुए। इस मौके पर फरहान खान की सौतेली मां शबाना आजमी नजर आईं लेकिन उनकी मां हनी ईरानी (Honey Irani) नहीं दिखीं। बॉम्बे टाइम्स ने उनसे बात की, आइए जानते हैं कि इस बारे में उन्होंने क्या कहा। शादी से पहले बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में फरहान अख्तर की मां, ऐक्ट्रेस और स्क्रीन राइटर हनी ईरानी ने कहा, 'मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं और आइसोलेशन में थी, लेकिन मैं अब ठीक हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि शादी के दिन शामिल हो पाऊं।' अपनी होनेवाली बहू शिबानी दांडेकर के बारे में बातें करते हुए उन्होंने कहा, 'शिबानी बहुत प्यारी बच्ची है। वह काफी खूबसूरत है और बड़ों का वह बहुत सम्मान करती है। वह परिवार से काफी अच्छी तरह से घुलमिल गई है। मैं शिबानी से हर दूसरे दिन मिलती हूं। वे (फरहान और शिबानी) मेरे घर के पास ही रहते हैं। हम साथ में हॉलिडे पर मालदीव भी गए थे। हर लगभग हर दिन ही फोन पर बातें किया करते हैं। हम एक-दूसरे को मेसेज भी अक्सर किया करते हैं। वह बहुत ही प्यारी है। मुझे उनके पैरंट्स और बहनें भी बहुत पसंद हैं, जो काफी सभ्य हैं। उन सबसे मिलना वाकई काफी अच्छा लगता है।' हनी ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मां हम घर आ रहे हैं, कुछ अच्छा बनाके रखना। शिबानी को मेरे हाथ का बना guacamole काफी पसंद है। उसे मेरे हाथ का बना नवाबी कीमा और सभी मटन डिशेज़ भी खूब पसंद हैं और हां धानसक भी। वह काफी फूडी है। यह अच्छा है कि दोनों को खाने-पीने का बहुत शौक है और दोनों अक्सर डाइट पर ही रहते हैं। लेकिन संडे एक ऐसा दिन होता है जिस दिन वे खुद को जमकर ट्रीट देते हैं।' हनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शिबानी के हाथों का बना खाना खाया है? उन्होंने बताया, 'नहीं, वह खाना नहीं बना पाती, लेकिन मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि वह बनाना सीख रही है। वह कोशिश करती रहती है और मैं जानती हूं कि वह एक न एक दिन सीख लेगी। लेकिन सच कहूं तो उसे कुक करने की जरूरत नहीं है। हम उस वक्त में नहीं हैं ऐसी चीजें हों और पूछें कि क्या लड़की को खाना बनाना आता है?' घर के बड़े सदस्य होने के नाते शादी में फरहान और शिबानी को उन्होंने क्या सलाह दी है? इसपर उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा है कि यह पूरा फंक्शन मेन्यू में कुल्फी और जलेबी के बिना अधूरा है। मुझे और चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता (हंस पड़ती हैं)। खाना अच्छा होना चाहिए। मैं कभी ये नहीं पूछती कि लड़की क्या पहनेगी, लड़का क्ा पहनेगा...खाना क्या बनेगा ये हमेशा सबसे जरूरी है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/fXKjPrw
via IFTTT
No comments:
Post a Comment