ऐक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) की सबसे बड़ी बहन कनीज बलसारा (Kaniz Balsara) को कुछ दिन पहले उनकी बहू ने घर से निकाल दिया था। 96 वर्षीय कनीज बलसारा, बहू-बेटे के साथ न्यू जीलैंड के ऑकलैंड में रह रही थीं। लेकिन बहू ने उन्हें घर से निकालने के बाद बिना पैसे दिए मुंबई की फ्लाइट में बिठाकर इंडिया भेज दिया। कनीज बलसारा अब मुंबई में बेटी परवेज सोमजी (Parveez Somjee) के घर रह रही हैं और सुरक्षित हैं। इसी बीच खबर है कि परवेज ने न्यू जीलैंड की प्रधानमंत्री Jacinda Ardern को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में परवेज ने मां के साथ हुए टॉर्चर और अत्याचार की पूरी कहानी बताई है। एक सोर्स ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि परवेज को लगा कि न्यू जीलैंड की पीएम को इस पूरी घटना के बारे में बताना ज्यादा सही रहेगा। इस बार में परवेज ने ईटाइम्स से कहा, 'हां, यह सच है कि मैंने न्यू जीलैंड की पीएम को इस बारे में चिट्ठी लिखी है, पर मैं इस बारे में और अधिक नहीं बताना चाहती।' पढ़ें: गौरतलब है कि जब कनीज बलसारा मुंबई एयरपोर्ट उतरीं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनकी बेटी परवेज को बताया कि कनीज के बैग में आरटीपीसीआर करवाने तक के पैसे नहीं थे। बेटी को सामने देख कनीज ने राहत की सांस ली और बेटी से कहा कि वह बहुत भूखी हैं। परवेज से मां की यह हालत देखी नहीं गई और तब उन्होंने पीएम को चिट्ठी लिखने का फैसला किया। ईटाइम्स को दी गई जानकारी के मुताबिक, कनीज बलसारा करीब 17-18 साल पहले पति के साथ न्यू जीलैंड गई थीं। वहां जाने की वजह बेटा था, जिसके बिना वह नहीं रह सकती थीं। कनीज की बहू समीना उन्हें पसंद नहीं करतीं। कनीज की बेटी परवेज ने ईटाइम्स को बताया था कि उनकी भाभी समीना का बर्ताव मां के साथ बुरा था। बकौल परवेज, 'वह हमारे मम्मी-पापा के लिए कभी भी खाना नहीं बनाती थीं। तब भाई मम्मी-पापा के लिए रेस्ट्रॉन्ट से खाना लाते थे।' वहीं मधुबाला और कनीज की दूसरी बहन मधुर भूषण को भी इस घटना से जोर का झटका लगा। उन्होंने ईटाइम्स से कहा कि वह शॉक्ड हैं और यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बहन कनीज के साथ बहू ने ऐसा बुरा बर्ताव किया। मधुर ने बताया कि कनीज को पेंशन भी मिलती थी, लेकिन बहू वह पैसे भी उनसे ले लेती थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/a0VpbOI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment