() और (Shibani Dandekar) शादी के बाद से लेकर अभी तक सुर्खियों में छाए हुए हैं। लवबर्ड्स ने 19 फरवरी को हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। दोनों सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहे और अपने खास पलों की खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ भी शेयर किया। आप ये बात जानते होंगे कि कुछ महीनों पहले शिबानी ने फरहान का नाम अपने नेक पर टैटू कराकर उन्हें बर्थडे गिफ्ट दिया था। अब उन्होंने एक बार फिर टैटू ( New Tattoo) कराया है, लेकिन ये टैटू दोनों के लिए ही बहुत खास है। फरहान और शिबानी की ट्रेडिशनल वेडिंग सेरेमनी 19 फरवरी को जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला वाले फार्महाउस में हुई थी। इसमें करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फरहान और शिबानी ने वेडिंग सेरेमनी के बाद 21 फरवरी को कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करवाई। जाहिर तौर पर उनके लिए शादी की ये तारीख काफी मायने रखती है और शिबानी ने इस बात को साबित भी कर दिया है। ऐक्ट्रेस और सिंगर ने शादी की डेट को अपनी आर्म्स पर टैटू करवाया है। इससे पहले नई-नवेली दुल्हन शिबानी ने हल्दी से लेकर वेडिंग सेरेमनी तक, अपने हर खास दिन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इन फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि सभी ने इस शादी को जमकर सेलिब्रेट किया। फरहान और शिबानी भी साथ में बहुत अच्छे लगे। शिबानी ने अपनी भी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उनका टैटू साफ दिखाई दे रहा है। उनके हाथ पर सिविल वेडिंग डेट रोमन नंबर में लिखी हुई है। इसे XXI.II.XXII. लिखा गया है। बता दें कि शिबानी ने फरहान का नाम भी टैटू कराया है। उन्होंने अपने नेक पर नाम लिखवा कर ऐक्टर को बर्थडे गिफ्ट दिया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/YyqoiTl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment