बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () ने जब से अपने प्रॉडक्शन तले फिल्म '' () की घोषणा की है तभी से यह सुर्खियों में है। इस फिल्म में () के साथ () नजर आने वाली हैं। अवनीत ने अपना करियर केवल 8 साल की उम्र में रिऐलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से 2010 में शुरू कर दिया था। इसके बाद वह अलादीन और चंद्रनंदिनी जैसे टीवी सीरियलों और 'करीब करीब सिंगल' और 'मर्दानी 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर अवनीत कौर की यह पहली फिल्म है। फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसकी लीड जोड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की उम्र के बीच 27 साल का अंतर है। इस मुद्दे पर हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अवनीत ने कहा, 'एक मेल और फीमेल ऐक्टर के बीच उम्र के फासले को मैं समस्या के तौर पर नहीं देखती हूं। ऐसा पहले भी हुआ है लेकिन ऐक्टर्स की परफॉर्मेंस को सराहना मिली। यहां तक कि ऐसी बहुत सी जोड़ियों को पॉजिटिव फीडबैक भी मिला है। कंगना मैम ने पहले ही कहा है कि यह फिल्म की जरूरत थी और मैं उनसे सहमत हूं।' बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ही अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 करोड़ 96 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि अवनीत का मानना है कि इतनी फैन फॉलोइंग होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि यह फिल्म की सफलता की गारंटी है। अवनीत ने कहा कि उन्हें अपनी पहली फिल्म मिलने में 3-4 साल का वक्त लग गया। उन्होंने कहा कि अगर आपको फैन फॉलोइंग के आधार पर कोई फिल्म मिल भी जाती है तो फिर भी आपके टैलंट पर निर्भर करता है कि लोग पसंद करते हैं या नहीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/UuZwGnv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment