अब जो देखने जा रहे हैं उसे आप अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'श्रीवल्ली' (Srivalli) का सबसे खूबसूरत रील कह सकते हैं। इस वीडियो में () की मां () 'पुष्पा' के फेमस गाने 'श्रीवल्ली' पर डांस करती नजर आ रही हैं। अनुपम खेर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर मां का यह वीडियो शेयर किया है। अनुपम खेर की मां वीडियो में अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप को बड़ी खूबसूरती से फॉलो करती दिख रही हैं। अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'यह एपिक है, थैंक यू वृंदा खेर मां का यह वीडियो शूट करने के लिए।' इसी के साथ उन्होंने #DulariRocks #Pushpa को हैशटैग किया है। यूजर्स और फैन्स को अनुपम खेर की मां का यह डांस काफी पसंद आ रहा है। इस उम्र में इस शानदार कोशिश के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अनुपम खेर अक्सर सोशल मीडिया पर मां का वीडियो शेयर किया करते हैं, जिसमें उनका प्यार, डांस, गुस्सा उनकी आम लोगों की तरह बातें ,सबकुछ कैद हो जाती हैं। बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर ने भी अल्लू अर्जुन की ऐक्टिंग से प्रभावित होकर फिल्म 'पुष्पा' की जमकर तारीफ की थी। इतना ही नहीं, अनुपम खेर ने उनके साथ काम करने की इच्छा भी जताई थी। उन्होंने फिल्म की तारीफ में पोस्ट करते हुए लिखा था, 'पुष्पा देखी। वास्तविक अर्थों में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है। बिल्कुल पैसा वसूल। प्रिय अल्लू अर्जुन आप एक रॉकस्टार है। फिल्म में आपकी सभी बारीकियां और अभिनय बेहद पसंद आया। उम्मीद है जल्द ही आपके साथ काम करूंगा। फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। जय हो।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/t7U09is
via IFTTT
No comments:
Post a Comment