Sunday, February 13, 2022

VIDEO: आलिया भट्ट की कार्बन कॉपी हैं छोटी Gangubai, ऐक्टिंग और अंदाज देख फैंस बोले - गजब

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Alia bhatt) अपनी आने वाली फिल्म '' () को लेकर बिजी चल रही हैं। उनकी फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिलहाल इंटरनेट पर गंगूबाई का फीवर छाया हुआ है। इस ट्रेंड में कई यूजर्स शामिल हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा छोटी आलिया की हो रही है। नन्हीं बच्ची ने आलिया भट्ट की ऐसी नकल उतारी है कि सभी बच्ची को नन्हीं आलिया कहकर बुला रहे हैं। दरअसल आलिया भट्ट की नन्ही फैन का वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छोटी आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं। छोटी गंगूबाई का क्यूट अंदाज फैंस को इतना पसंद आया है कि ये वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वैसे तो अब तक 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के गाने व डायलॉग पर ढेर सारे बच्चों ने वीडियो बनाए हैं जिन्हें खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया भट्ट ने शेयर किए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही छोटी आलिया हैं जो हूबहू ऐक्ट्रेस की तरह दिखती भी हैं और बोलने का अंदाज भी एकदम वैसा () है। इतना ही नहीं कुछ मायनें में तो ये बच्ची आलिया भट्ट को जबरदस्त टक्कर देती दिख रही हैं। इस बच्ची का नाम हारिति (𝐇𝐚𝐫𝐢𝐭𝐢) बताया जा रहा है। वह गंगूबाई के लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं। इस किरदार को कॉपी करने के लिए बच्ची ने सफेद साड़ी, माथे पर लाल बिंदी और बॉडी लैग्वेज को एकदम बढ़िया फॉलो किया है। हारिति गंगूबाई का डायलॉग बोलती हैं, 'जमीन पर बैठी बहुत अच्छी लग रही है तू, आदत डाल ले क्योंकि तेरी कुर्सी तो गई।' इस वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने लाइक किया है। सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक इस बच्ची का नाम हारिति है। इस प्रोफाइल में बच्ची के बारे में बताया गया है कि वह चाइल्ड ऐक्टर और मॉडल हैं। जो कि गुजरात की रहने वाली हैं। हारिति के गंगूबाई वाले वीडियो को अब तक 6 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने देख डाला है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/A7PXbWV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment