Tuesday, February 1, 2022

पापा Suniel Shetty की इन दो हिट फिल्मों का रीमेक चाहते हैं Ahan, बताई यह वजह

हिट फिल्म 'तड़प' (Tadap) से बॉलिवुड डेब्यू करने वाले ऐक्टर अहान शेट्टी () ने पापा सुनील शेट्टी () की दो हिट फिल्मों के रीमेक में काम करने की इच्छा जाहिर की है। अहान का कहना है कि वह पापा की फिल्मों 'धड़कन' और 'बॉर्डर' के रीमेक में काम करना चाहेंगे। अहान शेट्टी ने फिल्मों के रीमेक के चलन के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पापा सुनील शेट्टी की किस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहेंगे। अहान शेट्टी ने कहा, 'मुझे 'बॉर्डर' से बहुत प्यार है और मुझे लगता है कि रीमेक के लिए यह फिल्म बढ़िया रहेगी। 'धड़कन' भी अच्छी फिल्म रहेगी। सुपरहिट रहीं 'धड़कन' और 'बॉर्डर' 'धड़कन' () साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार भी थे। 'धड़कन' नॉवल 'Wuthering Heights' पर बेस्ड थी और यह ब्लॉकबस्टर रही। वहीं 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म थी। इसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी के अलावा सनी देओल, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट और तबू के अलावा कई और स्टार्स थे। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 की जंग पर आधारित थी। साजिद नाडियाडवाला संग 4 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट वहीं अहान शेट्टी की बात करें तो उन्होंने बताया कि कुछ अच्छे प्रॉजेक्ट्स हैं, जिन पर बात चल रही है। बहुत जल्द ही इसके बारे में अनाउंसमेंट होगी। अहान ने बताया कि उनका साजिद नाडियाडवाला के साथ 4 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट है। साजिद ने ही अहान को फिल्म 'तड़प' से बॉलिवुड में लॉन्च किया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/aZtTkwJD5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment