() की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी। डेढ़ महीने बाद भी इस फिल्म का क्रेज वैसा ही है और दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के स्टाइल से लेकर इसके गाने तक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। गानों पर लाखों इंस्टाग्राम रील्स बन चुके हैं। जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अल्लू अर्जुन के साथ काम करने की इच्छा जता चुकी हैं, वहीं अब मिथुन चक्रवर्ती () ने भी 'पुष्पा: द राइज' और अल्लू अर्जुन की तारीफ की है। बॉलिवुड में 4 दशक से भी लंबा वक्त बिता चुके मिथुन च्रकवर्ती ने 350 से भी ज्यादा फिल्में की हैं और 3 नैशनल अवॉर्ड समेत कई सम्मान पाए हैं। लेकिन क्या इतने सालों में कुछ बदला है? मिथुन की मानें तो हां बदला है, पर बहुत कुछ वैसा ही है जैसा पहले था। मिथुन ने बताया किसलिए हिट हुई 'पुष्पा' 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'टेक्नीकली हम लोग आगे बढ़े हैं। टेक्नॉलजी के हिसाब से काफी सुधार हुआ है। लेकिन कहानी वही है। घूम-फिर कर आप उन्हीं चार-पांच इमोशंस में ही आओगे। आप गुस्सा, रोमांस और रिश्तों को बदल नहीं सकते। अब अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' को ही ले लो। यह बेसिकली एक सिंगल स्क्रीन फिल्म है। लेकिन कैसे यह इतनी बड़ी हिट हुई? क्योंकि लोग इसके साथ रिलेट कर रहे हैं।' 90s में आईं मिथुन की फिल्मों जैसी है 'पुष्पा' मिथुन चक्रवर्ती से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि 'पुष्पा' कुछ उसी तरह की फिल्म है, जिस तरह की फिल्में खुद उन्होंने 80-90 के दशक में कीं? इस बारे में ऐक्टर ने जवाब दिया, 'सारा खेल बस चीजें दिखाने के तरीके का है। अल्लू अर्जुन सुपरस्टार हैं और उनके सुपर स्टारडम को बड़ी ही परफेक्ट टाइमिंग के साथ फिल्मों में इस्तेमाल किया गया है। इसीलिए लोगों को यह फिल्म पसंद आई। मैंने भी यह देखी और मुझे बहुत खूबसूरत लगी। अल्लू मेरे फेवरेट ऐक्टर्स में से एक रहे हैं।' 'पुष्पा' की बंपर कमाई, '83' और 'बाहुबली 2' (हिंदी) को भी छोड़ा पीछे 17 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना भी थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ की कमाई की। हिंदी वर्जन के मामले में इस फिल्म ने प्रभास की 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया। 'पुष्पा' हिंदी के अलावा तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। इसे कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में भी डब किया गया। इस फिल्म ने उस वक्त रिलीज हुई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर '83' को भी कमाई में पछाड़ दिया था। इस फिल्म की आम जनता से लेकर सिलेब्रिटीज और क्रिटिक्स तक ने खूब तारीफ की। वहीं अब 'पुष्पा' का अगला पार्ट यानी 'पुष्पा: द रूल' भी जल्द ही आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शूटिंग अप्रैल 2022 से शुरू होगी। 'बेस्टसेलर' को लेकर चर्चा में मिथुन, 18 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज वहीं मिथुन इस वक्त टीवी रियलिटी शो 'हुनरबाज: देश की शान' (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan) में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह ओटीटी पर अपने डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर मिथुन दा का शो 'बेस्टसेलर' (Bestseller) 18 फरवरी को आने वाला है। इस सो में मिथुन एसीपी लोकेश का रोल प्ले कर रहे हैं। मिथुन ने कहा कि अगर उन्हें रोल और पैसे अच्छे मिले तो वह ओटीटी पर आगे भी काम करेंगे। 'बेस्टसेलर' में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा अर्जन बाजवा, श्रुति हासन, गौहर खान और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/XjrZWDM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment