Tuesday, June 9, 2020

जब शाहिद कपूर-मीरा राजपूत से पूछा गया था 'सेक्स पोजिशन' पर सवाल, तब मीरा बोलीं....

बॉलिवुड में सबसे पॉप्युलर जोड़ियों में से एक और की जोड़ी है। मीरा राजपूत एक सामान्य मिडिल क्लास फैमिली की लड़की रही हैं लेकिन स्टाइल के मामले में वह किसी भी बॉलिवुड दीवा से कम नहीं हैं। शाहिद ने खुद बॉलिवुड से बाहर शादी करने का फैसला किया था। अब ये दोनों दो बच्चों मीशा और जैन के पैरंट्स हैं। वैसे मीरा केवल अपने स्टाइल और फैशन नहीं बल्कि बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। एक बार इंटरव्यू में उन्होंने अपने बैडरूम सीक्रेट्स तक शेयर कर दिए थे। फेवरिट सेक्स पोजिशन पर पूछा गया था सवाल दरअसल एक बार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी नेहा धूपिया के टॉक शो में पहुंची थी। तब इस शो में उनसे एक सवाल के दौरान फेवरिट सेक्स पोजिशन के बारे में सवाल पूछ लिया गया था। इस सवाल पर शाहिद कपूर तुरंत झेंप गए थे। मीरा फिर भी इतनी बोल्ड हैं कि उन्होंने इसका जवाब दिया और शाहिद शर्माते हुए उन्हें देखते ही रहे। मीरा की इस बोल्डनेस का तो हर कोई कायल हो ही जाएगा। लाजवाब था मीरा का जवाब शाहिद की थोड़ी सी खामोशी के तुरंत बाद मीरा बोलीं, 'मुझे लगता है कि शाहिद बेडरूम में बेहद संयमित रहते हैं। वह हमेशा मुझे बताते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं।' मीरा के इस जवाब को सुनकर शाहिद शर्म से लाल हो गए थे। अब इसमें कितनी सच्चाई है इस बारे में तो यह कपल ही जानता होगा। परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं शाहिद शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' सुपरहिट रही और उनके काम की भी काफी तारीफ हुई। इसके बाद शाहिद ने 'जर्सी' के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी। शूटिंग के बीच में शाहिद के चोट लगी तो वह अपने घर आ गए। उसी दौरान कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया तो पिछले कई महीने से शाहिद अपने परिवार के साथ घर ही हैं। उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद जल्दी ही उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cPFYS5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment