Friday, June 26, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार बोले पिता, कहा- अंतिम संस्कार में सिर्फ कृति सैनन ने की बात

बॉलिवुड ऐक्‍टर से हर कोई शॉक्‍ड है। ऐक्‍टर के अंतिम संस्‍कार में उनके को-स्‍टार्स और दोस्‍त कृति सैनन, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती, वरुण शर्मा, राजकुमार राव शामिल हुए थे। हालांकि, तमाम लोगों में से सिर्फ कृति ही थीं जो सुशांत के पिता के पास शोक प्रकट करने पहुंचीं। इस बारे में उन्‍होंने बेटे की मौत के बाद पहली बार बात की। जब सुशांत के पिता केके सिंह से पूछा गया कि जब वह मुंबई में 3 दिनों तक रुके तो उनसे मिलने कौन आया, इस पर सिंह ने कहा कि अंकिता लोखंडे के अलावा कोई नहीं आया। कृति सैनन ने की बात यह पूछने पर कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री से और कई मिलने आया, इस पर सिंह ने कहा, 'आए तो बहुत लोग थे लेकिन हमसे सिर्फ कृति सैनन मिली थी। वह बैठकर बात की। हम तो बात नहीं किया, वह जो बोल रही थी हम सुनते गए।' कोरोना के चलते सब दूर थे सुशांत के पिता ने आगे कहा, 'आए सब लोग आए मगर कोरोना के चलते सब दूर ही थे क्‍योंकि मुंह पर मास्‍क था तो हम किसी को पहचाने नहीं। कृति सैनन बगल में बैठी थी ना और किसी ने बताया तो मालूम हुआ कि... पर वो थी या नहीं थी, वो मालूम नहीं। हां पर एक स्‍मार्ट लड़की थी और बोल रही थी कि प्‍यारा लड़का था, ये सब बात है।' कृति-सुशांत के डेटिंग की थी चर्चा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्‍म 'राब्‍ता' में साथ काम करने के बाद कृति और सुशांत एक-दूसरे को डेट भी कर रहे थे। ऐक्‍ट्रेस ने सुशांत के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा था। उन्‍होंने लिखा था कि उनके दिल का एक हिस्‍सा सुशांत के साथ चला गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YC7Aqi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment