टोरोंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 (TIFF) से जुड़ी सूचना जारी हो चुकी है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और फिल्ममेकर ने 45वें TIFF के ब्रैंड ऐंबैसडर्स की लिस्ट में जगह बनाई है। फिल्म फेस्टिवलल का आयोजन सितंबर में होगा। दिखेगा कोरोना का असर द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 10- से 19 सितंबर को होगा। इस साल कोरोना का असर हर चीज पर पड़ा है। फिल्म फेस्टिवल में भी इसके चलते कुछ बदलाव किए जाएंगे। इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग में सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। फिल्म फेस्टिवल में पब्लिक हेल्थ गाइडलाइन का ध्यान भी रखा जाएगा। पहली बार डिजिटल प्लैटफॉर्म TIFF के इतिहास में पहली बार टोरंटो के बाहर के लोगों को कनेक्ट करने के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म भी लाया जा रहा है। कोरोना की वजह से पड़े आर्थिक असर को देखते हुए इसके स्टाफ में भी कमी की जाने की बात सामने आई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dDBezs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment