Friday, June 26, 2020

'माफिया' पर छिड़ी बहस पर बोले अदनान सामी- मैं सबसे बड़ा आउटसाइडर, बॉलिवुड किसी के बाप की जागीर नहीं

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलिवुड में खेमेबाजी, नेपोटिजम और म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया पर बहस तेज हो गई है। वीडियो अपलोड करके इस मामले पर गुस्सा जता चुके हैं। वहीं सिंगर बॉलिवुड में 'माफिया' और अपने'आउटसाइडर' होने पर बोले हैं। चीजें बदलने की जरूरत अदनान सामी इंस्टाग्राम पर भी लंबा पोस्ट लिख चुके हैं। अब उन्होंने टाइम्सऑफइंडिया.कॉम से खास बातचीत में रिऐक्शन दिया है। उनका कहना है कि अगर आप टैलंटेड हैं तो आपको मौका मिलना चाहिए। अगर आपको मना किया जा रहा है तो चीजें बदलने की जरूरत है। इस वक्त 'आउटसाइडर' और 'माफिया' दो शब्द चर्चा में हैं। क्या अदनान सामी भी मुंबई में 'आउटसाइडर' नहीं? इस पर अदनान कहते हैं, मैं तो यहां सबसे बड़ा आउटसाइडर हूं, लेकिन मैंने खुद को जबरदस्ती यहां बनाए रखा। बॉलिवुड में मौजूद है माफिया तो क्या इसका यह मतलब निकाला जाए कि इंडस्ट्री में बाहर के लोगों का सर्वाइव करना इतना बड़ा मुद्दा नहीं है? अदनान इस बात से इनकार करते हैं, उन्होंने कहा कि चीजें अब बदल गई हैं। वह कहते हैं कि लोग कुछ सुपरस्टार्स का नाम लेते हैं कि वे भी आउटसाइडर थे लेकिन यह तुलना आज नहीं की जा सकती। वे लोग इंडस्ट्री में 2 दशक या इससे भी पहले से हैं। उस वक्त जो लोग उन्हें मौका दे रहे थे वे ज्यादा सिक्योर और टैलंट का सम्मान करने वाले थे। इसलिए पहले से तुलना नहीं की जा सकती। इस वक्त माफिया मौजूद हैं। पहले से चीजें बहुत अलग हैं। जो लोग टैलंटेड हैं उन्हें आगे लाने की जरूरत है या बिना किसी प्रताड़ना के उन्हें आगे आने दिया जाए। बॉलिवुड किसी के बाप की जागीर नहीं है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fZEpTK
via IFTTT

No comments:

Post a Comment