Saturday, June 27, 2020

सलमान खान ने सुष्मिता सेन की 'आर्या' को किया प्रमोट, ट्विटरवालों ने बेरहमी से ट्रोल कर डाला

ऐक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'आर्या' को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लंबे वक्‍त बाद नजर आईं सुष्मिता इस सीरीज में लेडी डॉन के रोल में हैं। यह उनके करियर का सबसे अलग अवतार है और शायद यही वजह है कि आम लोगों के साथ-साथ सिलेब्‍स और उनके को-स्‍टार्स भी ऐक्‍ट्रेस की परफॉर्मेंस के कायल हुए जा रहे हैं। अब सलमान खान ने 'आर्या' को लेकर ट्वीट किया है। उन्‍होंने 55 सेकंड एक खास वीडियो अपने ही अंदाज में शेयर किया और लोगों से अपील की कि वे इस सीरीज को देखें। इसके साथ सलमान ने कैप्‍शन दिया, 'स्‍वागत तो करो आर्या का! क्‍या गजब का कमबैक और क्‍या गजब का शो! सुष्मिता सेन को बधाई और ढेर सारा प्‍यार!' लोगों ने किया ट्रोल हालांकि, जैसे ही सलमान का यह ट्वीट आया, लोग उन्‍हें ट्रोल करने लगे। जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि फिर आ गए भीख मांगने तो वहीं तमाम लोग सुशांत सिंह राजपूत को न्‍याय मिलने की बात कहने लगे। बता दें, सुशांत की मौत के बाद कई लोगों का कहना है कि ऐक्‍टर ने सूइसाइड का कदम उठाया क्‍योंकि वह बॉलिवुड में नेपोटिजम और कुछ बड़े नामों की वजह से परेशान थे। इसमें सलमान का भी नाम सामने आ रहा है। अब 'राधे' में नजर आएंगे सलमान वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अब फिल्‍म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' में नजर आएंगे। इसका डायरेक्‍शन प्रभु देवा ने किया है। फिल्‍म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2BEA8Gt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment