सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई सदमे में है। परिवार से लेकर दोस्त, फैन्स से लेकर उनके को-स्टार्स तक हर कोई स्तब्ध है। 'सोनचिड़िया' में सुशांत के साथ काम कर चुकीं भूमि पेडनेकर भी अपने दोस्त को खोने के गम में है। भूमि ने 550 परिवारों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है। वह यह काम डायरेक्टर अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा के फाउंडेशन के साथ मिलकर करेंगी। 'पहले अधिक प्रेम जाहिर करने की है जरूरत' भूमि ने इंस्टाग्राम पर इस बाबत घोषणा की है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने प्यारे दोस्त की याद में 'एकसाथ फाउंडेशन' के माध्यम से 550 गरीब परिवारों को खाना खिलाने की प्रतिज्ञा करती हूं। आइए हम सभी जरूरतमंदों के प्रति करुणा और प्रेम जाहिर करें। अब इसकी पहले से कहीं अधिक जरूरत है।' सुशांत की मौत की खबर पाकर शॉक में थीं भूमि भूमि ने पहले भी कई कई पोस्ट किए हैं। भूमि ने सुशांत के साथ 'सोनचिड़िया' के सेट से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए भूमि ने लिखा, 'शॉक में हूं और दिल टूट सा गया है... यकीन नहीं कर पा रही हूं... तारों को ताकने से लेकर हमारी अंतहीन बातों तक... अब मैं तुम्हें उन तारों के बीच ही देखूंगी, तुम हमेशा मेरे लिए एक स्टार रहोगे सुशांत सिंह राजपूत।' 'दिल बेचारा' की रिलीज को भी किया प्रमोट बता दें कि 14 जून को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत आखिरी बार पर्दे पर 'छिछोरे' फिल्म में नजर आए थे, जबकि उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। भूमि ने सुशांत की इस आखिरी फिल्म का पोस्ट भी शेयर किया था। सुशांत का पटना वाला घर बनेगा मेमोरियल गौरतलब है कि ने भी ऐक्टर की 13वीं के दिन एक इमोशनल मेसेज शेयर किया। इसमें बताया कि सुशांत के पटना वाले घर को मेमोरियल में बदला जाएगा, जहां उनसे जुड़े सामान, किताबें और ट्रॉफी के अलावा टेलिस्कोप भी रखे जाएंगे। सुशांत के सोशल मीडिया हैंडल्स एक्टिव रहेंगे और उन पर समय-समय पर ऐक्टर से जुड़ी चीजें शेयर की जाएंगी। परिवार ने सुशांत के नाम से एक फाउंडेशन शुरू करने का भी फैसला किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NFVKVz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment