Thursday, June 25, 2020

रणवीर शौरी को सरनेम के कारण नहीं मिलीं अच्‍छी फिल्‍में? गॉडफादर्स और अवॉर्ड शोज पर भड़के ऐक्‍टर

ऐक्‍टर रणवीर शौरी ने बॉलिवुड के गॉडफादर्स और अवॉर्ड शोज पर निशाना साधा है। उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि शायद उनका सरनेम वह वजह था जिसके कारण उन्‍हें अच्‍छा काम नहीं मिला। रणवीर जो कि हाल ही में फिल्‍म 'कड़क' में नजर आए, ने गुरुवार को ट्विटर पर एक सवाल-जवाब के सेशन में हिस्‍सा लिया। जब एक फैन ने पूछा कि वह ज्‍यादा फिल्मों में क्‍यों नहीं नजर आते तो ऐक्‍टर ने कहा, 'उसके लिए अच्‍छी फिल्‍में ऑफर होनी चाहिए। तलाश जारी है।' रणवीर ने आंखों के सामने देखा नेपोटिजम वहीं, जब एक दूसरे फैन ने कहा कि दिक्‍कत रणवीर के सरनेम में है तो ऐक्‍टर ने खुद रिप्‍लाई किया, 'सही जवाब!' बता दें, इससे पहले ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रणवीर ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री के नेपोटिजम पर बात की थी। उन्‍होंने कई ट्वीट्स के जरिए बताया था कि कैसे उन्‍होंने अपनी आंखों के सामने एक अवॉर्ड शो में नेपोटिजम के उदाहरण को देखा था। अवॉर्ड न दिए जाने पर ऐक्‍टर का आया जवाब यह पूछे जाने पर कि उन्‍हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड क्‍यों नहीं दिया जाता, खासतौर पर सोनचिड़िया के लिए, इस पर रणवीर ने कहा, 'मैं पुरस्‍कारों के लिए अदृश्‍य हो जाता हूं।' ऐक्‍टर ने एक और ट्वीट में लिखा, 'गॉडफादर्स मुझे गंदेपन में देखना पसंद करेंगे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38dDNrb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment