Thursday, June 25, 2020

'रहना है तेरे दिल में' सीक्वल पर बोले आर. माधवन, स्क्रिप्ट अच्छी नहीं हुई तो यह हाथी को चड्डी पहनाने जैसा होगा

हाल ही में खबर आई थी कि एक बार फिर से आर. माधवन और दीया मिर्जा की जोड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। कहा जा रहा था कि दोनों 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल में नजर आएंगे। अब माधवन ने खुद ट्विटर पर इस फिल्म से जुड़ा अपडेट अपने फैन्स को दे दिया है और उन्होंने इस फिल्म को लेकर अच्छी स्क्रिप्ट की उम्मीद जताई है। माधवन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ दीया भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'दोस्तो, मैंने रहना है तेरे दिल में के सीक्वल को लेकर अफवाहें सुनी हैं और उम्मीद करता हूं कि ये सच हों, क्योंकि मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है। बस दुआ कर रहा हूं कि कहीं कोई ऐसा हो जिसके पास मेरी और दीया की उम्र के हिसाब से स्क्रिप्ट हो।' माधवन ने इस फिल्म के बनने से लेकर अब तक की उम्र के फासले की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'वर्ना अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को चड्डी पहनाने के जैसा है।' बता दें कि 19 साल पहले आर माधवन औऱ दीया मिर्जा की इस जोड़ी ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से तहलका मचा दिया था। साल 2001 में बनी इस फिल्म का निर्देशन गौतम मेनन ने किया था और इस लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी। इस फिल्म में माधवन और दीया मिर्जा के अलावा सैफ अली खान भी थे। फिल्म के साथ-साथ इसके गानों 'सच कह रहा है दीवाना' और 'ज़रा ज़रा महकता है' ने भी लोगों के दिलों पर खूब राज किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YxAPu8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment